आज के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.
दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में हुई बारिश ने मौसम सुहावना बना दिया है. इसी के साथ मौसम फिर से हल्का सर्द हो गया. मौसम विभाग ने सोमवार को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. आईएमडी ने दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ आंधी, ओलावृष्टि और हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है.
मौसम से जुड़े अपडेट्स
- दिल्ली-एनसीआर में हाल ही हुई बारिश ने एक बार फिर से मौसम को हल्का सर्द बना दिया है. दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब समेत देश के कई और हिस्सों में रविवार को तेज हवा के साथ बारिश हुई और कुछ जगहों पर ओले भी गिरे.
- भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक देश के विभिन्न भागों में हल्की से बारिश होगी. इससे तापमान में गिरावट आना तय है. इस लिहाज से देखा जाए तो अगले कुछ दिनों तक मौसम ऐसे ही सुहावना बना रहेगा, हालांकि उसके बाद गर्मी अपना रंग दिखाना शुरू कर देगी.
- दिल्ली और एनसीआर में आज भी हल्की बारिश की संभावना है. सोमवार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. दिल्ली के कुछ हिस्सों में रविवार को ओलावृष्टि हुई, जिससे अधिकतम तापमान मौसम के औसत से तीन डिग्री कम 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
- मौसम विभाग ने बताया कि न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 15.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने बताया कि पालम, चिलपीघाट और आयानगर सहित राष्ट्रीय राजधानी के विभिन्न हिस्सों में ओलावृष्टि की सूचना मिली है. आईएमडी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सापेक्ष आर्द्रता 96 प्रतिशत और 66 प्रतिशत के बीच रही.
- मौसम विभाग ने सोमवार को आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहने का अनुमान जताया है. आईएमडी ने दिल्ली में अलग-अलग स्थानों पर 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के साथ आंधी, ओलावृष्टि और हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है.
- आईएमडी के क्षेत्रीय पूर्वानुमान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि उत्तर पश्चिम भारत में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण क्षेत्र में बारिश और कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि हो रही है. उन्होंने कहा कि एक और पश्चिमी विक्षोभ रविवार से क्षेत्र को प्रभावित करना शुरू कर देगा. 21 मार्च तक उत्तर पश्चिम भारत में बादल छाए रहेंगे और रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी.
- श्रीवास्तव ने कहा, “बारिश के 20 मार्च को चरम पर होने की भविष्यवाणी की गई है. सोमवार को दिल्ली-एनसीआर सहित उत्तर-पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की भविष्यवाणी की गई है.” आईएमडी ने चेतावनी दी कि तेज हवाओं और ओलावृष्टि से वृक्षारोपण, बागवानी और खड़ी फसलों को नुकसान हो सकता है.
- ओलावृष्टि खुले स्थानों में लोगों और मवेशियों को भी घायल कर सकती है, जबकि तेज हवाएं कमजोर ढांचों और ‘कच्चे' घरों, दीवारों और झोपड़ियों को नुकसान पहुंचा सकती हैं. मौसम विभाग ने लोगों को घरों के अंदर रहने और जल निकायों से दूर रहने का भी आग्रह किया है.
- दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) रविवार शाम छह बजे के करीब ‘मध्यम' श्रेणी (170) में दर्ज किया गया. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा', 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक', 101 से 200 के बीच ‘मध्यम', 201 से 300 के बीच ‘खराब', 301 से 400 के बीच ‘बेहद खराब' और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर' माना जाता है.
- राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के कारण पिछले 24 घंटे में कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई जिससे फसलों को नुकसान पहुंचा है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: क्या Chirag Paswan के बिना नहीं जीतेगी NDA? समझिए पूरा गणित | Bole Bihar