आज सोनिया गांधी से मिलेंगे अशोक गहलोत, कहा- "राहुल को मनाऊंगा, नहीं माने तो ही चुनाव लड़ूंगा"

सोनिया गांधी से मुलाकात करने के लिए अशोक गहलोत आज दिल्ली आने वाले हैं. ये मुलाकात बेहद ही अहम साबित होने वाली है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की जाएगी.

नई दिल्ली:

कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव जल्द ही होने वाला है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) के चुनाव लड़ने की खबरें आ रही हैं. इसी बीच सोनिया गांधी से मुलाकात करने के लिए अशोक गहलोत आज दिल्ली आने वाले हैं. ये मुलाकात बेहद ही अहम साबित होने वाली है.

  1. मंगलवार को अशोक गहलोत ने विधायकों की बैठक बुलाई थी. वहीं बुधवार को वो दिल्ली आएंगे. 
  2. अशोक गहलोत ने मंगलवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में कहा था यदि वह पार्टी अध्यक्ष के पद के लिए नामांकन भरेंगे तो विधायकों को दिल्ली पहुंचने का संदेश आयेगा.
  3. गहलोत के मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत पहले कोच्चि जायेंगे और राहुल गांधी से पार्टी अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का आग्रह करेंगे. उनके अनुसार विधायकों की बैठक में मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि यदि उन्हें अध्यक्ष पद के ल‍िए नामांकन करने को कहा जाता है तो वह विधायकों को सूचित करेंगे. 
  4. कहा जा रहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव का परचा अशोक गहलोत अगले हफ़्ते भर सकते हैं.
  5. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चुनाव तो लड़ने जा रहे हैं. लेकिन राजस्थान पर अपनी पकड़ बनाए रखना चाहते हैं.
  6. सूत्रों का कहना है कि ऐसा फ़ॉर्मूला बनाया जा है, जिससे गहलोत कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष बनने के साथ-साथ मुख्यमंत्री भी बने रह सकते हैं.
  7. Advertisement
  8. दूसरी ओर राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने की मांग जोर पकड़ने लगी है. राजस्थान, छत्तीसगढ़, गुजरात के बाद अब जम्मू-कश्मीर कांग्रेस कमेटी ने राहुल गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव पारित किया है.
  9. कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की जाएगी और नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 24 से 30 सितंबर तक चलेगी.
  10. Advertisement
  11. नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि आठ अक्टूबर है. एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर को मतदान होगा.
  12. मतदान होने के बाद इसके नतीजे 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
  13. Advertisement
Topics mentioned in this article