नई दुल्हन प्रवेश द्वार पर क्यों लगाती है हाथों के पंजों से हल्दी की छाप, जानिए यहां

Marriage traditions : नई दुल्हन के साथ गृह प्रवेश करने के पहले क्यों कराया जाता है इसके पीछे की कहानी क्या है, इसके बारे में आपने कभी सोचा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Haldi को शुभता का प्रतीक माना जाता है. इसलिए नई दुल्हन से ऐसा करवाया जाता है.

Marriage traditions : अपने देखा होगा शादी के बाद दुल्हन ससुराल में प्रवेश करने के पहले मुख्य द्वार पर अपने हाथों से हल्दी का (haldi chap) छाप छोड़ती है. ऐसा नई दुल्हन (bride traditions) के साथ गृह प्रवेश (greh pravesh) करने के पहले क्यों कराया जाता है इसके पीछे की कहानी क्या है, इसके बारे में आपने कभी सोचा है. आज हम इस लेख (vivah rasmein) में आपको बताएंगे आखिर इसके पीछे की मान्यता क्या है, तो चलिए जानते हैं. 

हल्दी की छाप के पीछे मान्यता

  • ऐसा नई दुल्हन से इसलिए करवाया जाता है क्योंकि हल्दी बृहस्पति ग्रह का कारक होता है. यह ग्रह वैवाहिक जीवन में खुशियां लाने का काम करते हैं. इसलिए लोग शादी के बाद ग्रह के सकारात्मक प्रभाव को पाने के लिए ऐसा करते हैं. बृहस्पति एक ऐसा ग्रह है जो वैवाहिक जीवन में सुख समृद्धि लाने का काम करता है. 

  • यही कारण है कि नई दुल्हन को घर में प्रवेश करने के साथ हल्दी की छाप मुख्य द्वार पर लगवाते हैं. यह भी मान्यता है कि हल्दी भगवान विष्णु (lord Vishnu) की प्रिय सामग्री है, ऐसे में माता लक्ष्मी के साथ विष्णु जी की भी कृपा दृष्टि मिलती है. 

इस बार सावन के महीने में बन रहा है दुर्लभ संयोग, इन राशि के जातकों के लिए होगा अच्छा

  • हल्दी को शुभता का प्रतीक माना जाता है. इसलिए नई दुल्हन से ऐसा करवाया जाता है. ऐसा करने से सारे कष्ट भी दूर होते हैं. इससे बृहस्पति भगवान का आशीष प्राप्त होता है. हल्दी की छाप वैवाहिक जीवन के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है. तो इसलिए यह रस्म कराई जाती है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

'जरा हटके जरा बचके' की सक्सेस पार्टी में विक्की-सारा ने मचाया धमाल

Featured Video Of The Day
Adani Group पर लगाए गए आरोपों पर Supreme Court के वकील ने कहा- 'आरोपों के पीछे ख़ास मक़सद'
Topics mentioned in this article