प्रेमानंद महाराज ने क्यों कहा 'ओम नम:शिवाय' मंत्र का जाप हर किसी को नहीं करना चाहिए!

हाल ही में एक भक्त के प्रश्न पर महाराज जी ने ओम नम: शिवाय हर किसी को क्यों नहीं जपना चाहिए इसके बारे में बताया है, जो हर किसी को जानना चाहिए. तो चलिए बिना देर किए जानते हैं...

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस मंत्र का जाप करने से भगवान शिव और माता पार्वती दोनों की कृपा बरसती है. यह बहुत चमत्कारिक मंत्र है.

Om namah sivay mantra significance : प्रेमानंद महाराज आज लाखों लोगों के लिए प्रेरणास्त्रोत बन गए हैं. उनके सत्संग में हर आयु वर्ग के लोग शामिल होते हैं जिसमें वो न सिर्फ कथा सुनते हैं बल्कि प्रश्न भी पूछते हैं, जिसकी वीडियोज प्रेमानंद महाराज अपनी ऑफिशियल चैनल पर साझा करते रहते हैं. हाल ही में एक भक्त के प्रश्न पर महाराज जी ने ओम नम: शिवाय हर किसी को क्यों नहीं जपना चाहिए, इसके बारे में बताया है, जो हर शिव भक्त को जानना चाहिए. तो चलिए बिना देर किए जानते हैं...

Sawan 2025: धर्म ही नहीं विज्ञान के लिहाज से भी बेहद खास है सावन का महीना, जानें यहां कैसे

ओम नम: शिवाय की जगह क्या जपना चाहिए

प्रेमानंद जी महाराज के ऑफिशियल चैनल पर शेयर वीडियो में प्रेमानंद जी ने एक भक्त से पूछा कौन सा नाम प्रिय है जिसके जवाब में भक्त ने कहा भगवान शिव. जिसपर महाराज जी ने कहा कैसे उनका नाम जप करते हो जिसपर भक्त ने कहा ओम नम: शिवाय. तब प्रेमानंद जी ने कहा यह मंत्र हर किसी को नहीं जपना चाहिए. यह गुरु मंत्र लेने पर ही जपा जा सकता है. यह वैदिक मंत्र है जिसे हमेशा गुरु पद्धति से ही जपना चाहिए. नहीं तो यह नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है.

अगर आपको शंकर जी प्रिय हैं, तो फिर सामान्य रूप से आप "सांब सदाशिव'' मंत्र जप सकते हैं. यह मंत्र आप सोते, जागते, उठते बैठते किसी समय जप सकते हैं. इस मंत्र का जाप करने से भगवान शिव और माता पार्वती दोनों की कृपा बरसती है. यह बहुत चमत्कारिक मंत्र है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Raksha Bandhan Special: मरकर भी बहन ने निभाया राखी का वादा | 9 साल की Riya की दिल छू लेने वाली कहानी
Topics mentioned in this article