इस नवरात्रि देवी दुर्गा किसकी सवारी पर आएंगी सवार होकर, ऐसे जानिए संकेत

Maa durga sawari : इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आएंगी. जो कि शुभ संकेत हैं. इसका मतलब इस बार बारिश अच्छी होगी हर तरफ हरियाली होगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Navratri 2022 : अगर नवरात्रि सोमवार या रविवार से प्रारंभ होती है तो माता हाथी पर विराजमान होकर आती है.

Navratri maa durga Sawari 2022 : नवरात्रि में हर बार मां अलग सवारी पर सवार होकर आती हैं. इस बार मां दुर्गा (Maa durga) हाथी (elephant sawari of maa durga) की सवारी से होकर आ रही हैं, जिसका मतलब है कि इस बार बहुत बारिश होने वाली है. यह इसका संकेत है.आज इस लेख में हम बात करेंगे मां की सवारी और उससे मानव जीवन पर पड़ने वाले प्रभावो के बारे में. धर्म शास्त्रों में मां कब किस सवारी पर आएंगी इसके बारे में चर्चा की गई है.

मां की सवारी का क्या है अर्थ

- धर्म शास्त्रों में मां कब किस सवारी पर आएंगी इसके बारे में चर्चा की गई है. इसपर श्लोक भी लिखा गया है, जो इस प्रकार है- शशि सूर्य गजरुढा शनिभौमै तुरंगमे। गुरौशुक्रेच दोलायां बुधे नौकाप्रकीर्तिता.

- श्लोक के अनुसार अगर नवरात्रि सोमवार या रविवार से प्रारंभ होती है तो माता हाथी पर विराजमान होकर आती है. यदि नवरात्रि शनिवार या मंगलवार से प्रारंभ हो तो माता की सवारी घोड़ा होता है. वहीं यदि शुक्रवार और गुरुवार को नवरात्रि शुरू होती है तो मातारानी डोली में आती हैं. यदि बुधवार से नवरात्रि प्रारंभ हो तो माता का आगमन नौका पर होता है.

- इस बार मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आ रही हैं जिसका अर्थ है कि बारिश अच्छी होगी. हाथी की सवारी हरियाली का संकेत होती है. आपको बता दें कि आगमन के साथ मां दुर्गा की विदाई की भी तारीख तय है. अगर मां हाथी पर सवार होकर जाती हैं तो शुभ माना जाता है. इस बार नवरात्रि 26 सितंबर से 05 अक्टूबर तक रहेगी.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी को मुंबई में किया गया स्पॉट​

Featured Video Of The Day
Brazil Plane Crash BREAKING: ब्राजील के ग्रैमाडो में घर में जा घुसा Plane, 10 से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका