14 तारीख को गुरु मिथुन राशि में करने वाले है गोचर, इन 3 राशि पर छाएंगे संकट के बादल

गुरु ग्रह का मिथुन राशि में गोचर खर्चे बढ़ाने वाला है. खर्चे अधिक होंगे कोई भी काम रुक-रुककर होगा. आपका सीनियर के साथ वाद-विवाद हो सकता है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Guru grah gochar 2025 : गुरु मंत्र का जाप करें, जैसे - ''ओम ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:''.

Guru gochar 2025 : ज्योतिष शास्त्र में ग्रह नक्षत्र खास स्थान रखते हैं. इनमें होने वाले बदलाव व्यक्ति के जीवन पर विशेष प्रभाव डालते हैं. इसलिए लोग किसी तरह की परेशानी और दिक्कत में होते हैं, तो फिर ज्योतिषी के पास जाते हैं ताकि पता लग सकें की कुंडली में किसी तरह का ग्रह दोष तो नहीं है. ऐसे में 14 मई को गुरु ग्रह का गोचर मिथुन राशि (mithun rashi 2025) में क्या प्रभाव डालने वाला है,आइए जानते हैं एस्ट्रोलोजिस्ट सारंश से. 

Vrishabh sankranti 2025 : वृषभ संक्रांति पर करें इन चीजों का दान, सूर्य देव होंगे प्रसन्न

गुरु ग्रह का गोचर मिथुन राशि में किन राशियो पर डालेगा असर - Which zodiac signs will be affected by the transit of Jupiter in Gemini?

  • आपको बता दें कि कर्क, वृश्चिक और मकर राशि पर इस परिवर्तन का गहरा असर पड़ेगा. गुरु ग्रह का मिथुन राशि में गोचर खर्चे बढ़ाने वाला है. खर्चे अधिक होंगे कोई भी काम रुक-रुककर होगा. आपका सीनियर के साथ वाद-विवाद हो सकता है. 
  • वहीं, व्यापारियों के लिए यह समय अच्छा नहीं रहने वाला है. गुरु के इस परिवर्तन से आपके पैसे फंस सकते हैं और रिश्तों में कटुता आ सकती है. जिनसे संबंध अच्छे चल रहे थे उनके साथ वाद-विवाद की स्थिति पैदा हो सकती है. 
  • आपको अपने मनी मैनेजमेंट का खास ख्याल रखने की जरूरत है, नहीं तो आपका पैसा कहां गया आपको पता नहीं चलेगा. नौकरी करने वाले लोगों के लिए यह समय बहुत कठिन रहने वाला है. आपको महसूस होगा की आपके साथ राजनीति हो रही है. 
  • इसके अलावा पार्टनर के साथ संबंध अच्छे बनाए रखें वरना छोटी सी बात का बतंगड़ बन सकता है. वहीं, जो लोग संतान की चाहत रखते हैं उन्हें कुंडली दिखाकर ही आगे बढ़ना चाहिए. जल्दबाजी में फैसला लेना अच्छा नहीं होगा. 

गुरु से जुड़े करें ये उपाय - गुरु मंत्र का जाप करें, जैसे - ''ओम ग्रां ग्रीं ग्रौं स: गुरवे नम:''. पीली वस्तुओं का दान करें, जैसे - चने की दाल, पीले वस्त्र या केले का. इसके अलावा, भगवान विष्णु की पूजा करिए , गाय की सेवा करें उसे चना खिलाएं. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: Adampur Airbase से PM Modi ने पाकिस्तान को दी चेतावनी | News Headquarter
Topics mentioned in this article