12 वर्ष बाद होने वाली है गुरु और शुक्र की युति, इन तीन राशियों की किस्मत के खुलेंगे दरवाजा

वर्ष 2024 में गुरु और शुक्र ग्रह की मेष राशि में युति होने वाली है. इस युति का कुछ राशियों पर बहुत सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा और उनका भाग्योदय हो सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
इस वर्ष 24 अप्रैल को होने वाली गुरु-शुक्र की युति से मिथुन राशि के जातकों का भाग्य खोल देगी.

Guru Shukra Yuti : दो ग्रहों का किसी एक राशि में मिलने की स्थिति को युति कहा जाता है. ज्योतिष गणना के अनुसार, इस वर्ष ग्रहों से संबंधित महत्वपूर्ण घटना में 24 अप्रैल को मेष राशि में देवताओं के गुरु बृहस्पति (Guru) और शुक्र (Shukra) की युति होने वाली है. गुरु और शुक्र ग्रहों की युति (Guru Shukra Yuti ) 12 वर्षों के बाद होगी और इसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ेगा लेकिन, कुछ राशियों पर इनका सकारात्मक असर पड़ने वाला है जिनसे उन्हें जीवन में सफलता प्राप्त हो सकती है. आइए जानते हैं किन राशियों का भाग्य खुलने वाला है. Vishwakarma Jayanti 2024 : आज है विश्वकर्मा जयंती, यहां जानें महत्व और पूजा विधि

किन राशियों का खुलेगा भाग्य

मेष राशि

मेष राशि के जातकों के लिए गुरु-शुक्र की युति वरदान साबित होगी. इन राशि के जातकों को धन प्राप्ति के साथ करियर में भारी सफलता, नौकरी में प्रदोन्नति, वैवाहिक जीवन में सुख और मान-सम्मान में भी वृद्धि जैसे कई महत्वपूर्ण चीजें प्राप्त हो सकती हैं.

मिथुन राशि 

इस वर्ष 24 अप्रैल को होने वाली गुरु-शुक्र की युति मिथुन राशि के जातकों का भाग्य खोल देगी. मिथुन राशि के जातकों के जीवन में भारी बदलाव आ सकता है. उन्हें जीवन के हर पक्ष से अच्छी खबर मिल सकती है. उनके  हर काम से अच्छे फल प्राप्त हो सकते है. व्यापार करने वालों को भारी लाभ हो सकता है.

Advertisement

कर्क राशि

गुरु और शुक्र की युति कर्क राशि के जातकों के लिए किस्मत का दरवाजा खोलने वाली है. कर्क राशि के जातकों की बड़ी इच्छा पूरी हो सकती है. नौकरी करने वालों को पदोन्नति और वेतन वृद्धि की खुशियां मिल सकती है. परिजनों के साथ किसी जगह पर छुटिटयां बिताने का अवसर प्राप्त हो सकता है. ये समय कर्क राशि के जातकों के लिए भी बहुत अच्छा साबित होने वाला है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election: Shivraj की चिट्ठी पर CM Atishi ने दिया ये जवाब | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article