नाखून अगर इस दिन काटेंगे तो बदल जाएगी आपकी किस्मत, यहां जानें वह है कौन सा शुभ दिन

Dharm news : हम आज आपको नेल को किस दिन काटना चाहिए कौन सा दिन अच्छा होता है उसके बारे में बताने जा रहे हैं क्योंकि इसका आपके जीवन पर काफी हद तक सकारात्मक और नकारात्मक असर पड़ता है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Astrology tips : ज्योतिषशास्त्र के अनुसार नाखून का संबंध Shani dev से होता है इसलिए साफ-सफाई का खास ख्याल रखना पड़ता है.

Nail cutting tips : वैसे तो नाखून मृत कोशिकाओं से बने होते हैं बावजूद इसके ये हाथ की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं. व्यक्तितत्व के निखारने के लिहाज से नाखूनों की सुंदरता मायने तो रखती है साथ में धार्मिक रूप से भी इसको लेकर कुछ मान्यताएं हैं जिसको जान लेना बहुत जरूरी होता है. इस लेख में हम आज आपको नेल (nail kab katein) को किस दिन काटना चाहिए कौन सा दिन अच्छा होता है उसके बारे में बताने जा रहे हैं क्योंकि, इसका आपके जीवन पर काफी हद तक सकारात्मक और नकारात्मक असर पड़ता है. 

नाखून काटने का शुभ दिन | Nakhoon katne ke shubh din

  • ज्योतिषशास्त्र (astrology) के अनुसार नाखून का संबंध शनि देव से होता है. इसलिए इसकी साफ सफाई का खास ख्याल रखना पड़ता है नहीं तो शनि नाराज हो जाते हैं. अगर आप सही नियमों का पालन नहीं करेंगे इसके रख रखाव को लेकर तो इससे दरिद्रता आने का भी खतरा मंडराता है.

  • नाखून मंगलवार, शनिवार और गुरुवार को नहीं काटना चाहिए. इस दिन अगर आप नाखून काटते हैं तो इसके बुरे परिणाम उठाने पड़ते हैं. इससे धन और विवाह संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके अलावा अमावस्या और चतुर्दशी तिथि पर भी नाखून नहीं काटें. 

  • सूर्यास्त के बाद भी नाखून नहीं काटना चाहिए. इससे दुख दरिद्र घर कर लेती है. आपको बता दें कि ज्योतिष शास्त्र में नाखून काटने के लिए सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार का दिन अच्छा माना गया है. इससे जीवन में सुख शांति बनी रहती है. इससे सकारात्मकता बनी रहती है जीवन में. वहीं एक चीज नाखून काटने के लिए दिन का समय ही चुनें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Weather Update: उत्तराखंड के चमोली में बढ़ती ठंड से जम गए झरने
Topics mentioned in this article