September vrat : इस बार जीवित्पुत्रिका व्रत कब रखा जाएगा 17 या 18 को, ये रही सही डेट !

Exact date of jivitputrika : इस बार बहुत असमंजस में हैं लोग कि किस दिन जीवितपुत्रिका व्रत रखा जाएगा. किसी का कहना है 17 तो किसी का 18.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Jivitputrika vrat 2022 : जीवितपुत्रिका व्रत का पारण 19 सितंबर, 2022 को किया जाएगा.

Jivitputrika Vrat date 2022 : संतान के लिए रखे जाने वाले व्रतों में शामिल जीवित पुत्रिका के व्रत को लेकर लोग इस बार बहुत असमंजस में हैं कि किस दिन रखा जाएगा. किसी का कहना है 17 तो किसी का 18. ऐसे में कंफ्यूजन तो होगी ही. आपकी इस चिंता को हम हल कर देते हैं. तो चलिए जानते हैं सही तारीख क्या है जीवित्पुत्रिका की. आपको बता दें कि यह त्यौहार महिलाएं करती हैं. यह संतान प्राप्ति और उसकी सुख शांति दोनों के लिए किया जाता है. 

जीवित पुत्रिका व्रत तिथि 2022 | Jivitputrika Vrat Date 2022

हिंदू पंचांग के अनुसार, जीवितपुत्रिका व्रत आश्विन मास की अष्टमी तिथि को रखा जाता है. इस साल आश्विन कृष्ण अष्टमी 17 सितंबर, को दोपहर 2.14 मिनट से लेकर अगले दिन यानी 18 सितंबर को शाम 4 बजकर 32 मिनट तक है. ऐसे में जीवितपुत्रिका का व्रत 18 सितंबर को रखा जाएगा. जबकि व्रत का पारण 19 सितंबर को किया जाएगा. 

जीवितपुत्रिका व्रत का पारण 19 सितंबर, 2022 को किया जाएगा. इस दिन पारण के लिए शुभ समय सुबह 6 बजकर 8 मिनट से लेकर 7 बजकर 40 मिनट तक रहेगा. 

इस दिन महिलाएं घर परिवार और संतान के जीवन में खुशहाली बनी रहे इसके लिए 24 घंटे भूखी प्यासी रहती हैं. फिर दूसरे दिन उपवास खोलती हैं. यह सबसे कठिन व्रतों में से एक है.

व्रत पारण के बाद जितिया को महिलाएं गले में पहनती हैं. बता दें कि जितिया लाल रंग का धागा होता है. वहीं, जितिया का लॉकेट भी धारण किया जा सकता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Trump 2.0 | Paris Agreement से America निकला, WHO को भी Donald Trump ने मार दी ठोकर | NDTV Xplainer