सावन के दूसरे सोमवार पर एकादशी का संयोग, इन 4 राशियों को होगा सबसे ज्यादा फायदा!

सावन का पहले सोमवार का व्रत 14 जुलाई को था अब दूसरा सोमवार व्रत 21 जुलाई को है,जो कि भोले के भक्तों के लिए बहुत खास होने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सावन का दूसरा सावन 21 जुलाई को रखा जाएगा. इस दिन  कामिका एकादशी का दुर्लभ संयोग बन रहा है.

Second sawan vrat tithi 2025 : सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति के लिए समर्पित है. इस दौरान सच्चे मन से भोलेनाथ की आराधना करने से सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और जीवन में सुख-शांति बनी रहती है. सावन का पहले सोमवार का व्रत 14 जुलाई को था अब दूसरा सोमवार व्रत 21 जुलाई को है,जो कि भोले के भक्तों के लिए बहुत खास होने वाला है. क्योंकि इस दिन कामिका एकादशी भी है. यह संयोग 4 राशियों के लिए बहुत फायदेमंद होने वाला है.चलिए जानते हैं कौन हैं वो राशियां.

शिवलिंग के 7 स्थान कौन से हैं जहां चंदन लगाने से भोलेनाथ होते हैं प्रसन्न! जानिए यहां

सावन का दूसरा सोमवार और एकादशी कब है 2025 में

सावन सोमवार को कौन से बन रहे हैं संयोग

सावन का दूसरा सावन 21 जुलाई को रखा जाएगा. इस दिन कामिका एकादशी का दुर्लभ संयोग बन रहा है. साथ ही इस दिन वृद्धि, सर्वार्थ सिद्धि और अमृत सिद्धि योग का भी संयोग है.

किन राशियों को होगा फायदा
  • इस संयोग से सिंह राशि के साधक को धन प्राप्ति का रास्ते खोलेगा. यह व्यापारियों के लिए लाभकारी होगा. इससे आपको कर्ज मुक्ति भी मिल सकती है. 
  • धनु राशि वालों का मन इस दिन बहुत प्रसन्न रहेगा. परिवार में खुशी का माहौल रहेगा. इससे पुराने निवेश से लाभ मिलेगा.
  • मिथुन राशि वाले लोगों के लिए नौकरी का अच्छा अवसर मिल सकता है. नए कार्य में रुचि बढ़ेगी और आमदनी में वृद्धि होगी.
  • कर्क राशि वाले को नौकरी में पदोन्नति मिल सकती है. इस दिन ऑफिस में विरोधी परास्त होंगे. आपके ऊपर लगे झूठे आरोप खत्म हो जाएंगे. जीवन साथी से रिश्ते बेहतर होंगे. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Jammu Kashmir: Jamaat-e-Islami पर Police और CRPF की Raid, Delhi Blast से कनेक्शन! | Pulwama
Topics mentioned in this article