Mahavir jayanti date 2023 : आज है Mahavir jayanti, यहां जानें महत्व और भगवान महावीर के जीवन मंत्र

Mahaveer jayanti 2023 : भगवान महावीर को ऋजुबालुका नदी के तट पर साल वृक्ष के नीचे कैवल्य ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. ऐसे में चलिए जानते हैं महावीर जयंती का शुभ मुहूर्त और उनके जीवन के उपदेश.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Festival 2023 : इस दिन जैन धर्म के लोग प्रभात फेरी, अनुष्ठान और शोभा यात्रा निकालते हैं.

Mahaveer Jayanti date 2023 : महावीर जयंती हर साल चैत्र मास की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है. इस बार यह 04 अप्रैल दिन मंगलवार को है. जैन धर्म के 24वें तीर्थंकर हैं जिनका जन्म बिहार के कुंडग्राम में हुआ था. ऐसी मान्यता है कि इन्होंने 30 वर्ष की आयु में ही महलों का सुख त्याग कर जीवन को समझने के लिए जंगल निकल गए. महावीर को ऋजुबालुका नदी के तट पर साल वृक्ष के नीचे कैवल्य ज्ञान की प्राप्ति हुई थी. ऐसे में चलिए जानते हैं महावीर जयंती का शुभ मुहूर्त और उनके जीवन के उपदेश.

Hanuman Jayanti 2023 : इन स्थानों पर कर सकते हैं साक्षात बजरंग बली के दर्शन, ये रहे नाम उनके

महावीर जयंती शुभ मुहूर्त

  • पंचांग के अनुसार, चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की त्रयोदशी तिथि की शुरुआत 03 अप्रैल 2023 को सुबह 06 बजकर 24 मिनट पर होगी. यह तिथि अगले दिन 04 अप्रैल 2023 को सुबह 08 बजकर 05 मिनट पर समाप्त होगी. लेकिन उदया तिथि 04 को है. ऐसे में यह पर्व इसी दिन मनाएंगे.

  • इस दिन जैन धर्म के लोग प्रभात फेरी, अनुष्ठान और शोभा यात्रा निकालते हैं. भगवान महावीर ने मोक्ष प्राप्ति के लिए पांच नियम बताए हैं, जो इस प्रकार हैं- अहिंसा, अस्तेय, ब्रह्मचर्य, सत्य और अपरिग्रह.

महावीर जी के जीवन मंत्र

  • खुद के विचारों पर विजय प्राप्त कर लो. यह हजारों शत्रुओं पर विजय पाने के बराबर है. 
  • आनंद अपने अंदर प्राप्त करने की कोशिश करें. बाहर ढूंढने से बेहतर है. हर एक से प्रेम करो. घृणा करने से बचिए. 
  • सही दिशा में काम करके आप ईश्वर को प्राप्त कर सकते हैं. यही तरीका है देवताओं को पाने का. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मुंबई: अब जामा मस्जिद में जाकर मुस्लिम महिलाएं पढ़ सकेंगी नमाज़

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election: 'दिल्‍ली 'आपदा' नहीं, विकास की धारा चाहती है', AAP पर बरसे PM Modi
Topics mentioned in this article