Hanuman Jayanti की डेट को लेकर आप भी हैं कंफ्यूज तो यहां जानिए सही तारीख और शुभ मुहूर्त

Hanuman Jayanti 2023 : किसी का कहना है हनुमान जयंती 05 अप्रैल को है तो कोई 06 अप्रैल को मनाने की बात कह रहा है. इन सब में आप बजरंगबली के आशीर्वाद और पूजा पाठ से वंचित ना रह जाएं, सही तारीख और शुभ मुहूर्त जान लेनी चाहिए, ताकि धूम धाम के साथ प्रभु के जन्मोत्सव को मना सकें. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Hanuman mantra : ॐ रामदूताय विद्मिहे कपिराजाय धीमहि तन्नो: मारुति: प्रचोदयात 

Hanuman Jayanti date 2023 : राम भक्त भगवान हनुमान को कई नामों से जाना जाता है- संकटमोचन, बजरंगबली, अंजनीपुत्र, महाबल, रामेष्ट, पिंगाक्ष, वायु पुत्र आदि. मान्यता है कि, जो कोई उनकी पूजा करता, वह उसके जीवन के सारे कष्ट पलभर में दूर कर देते हैं. वहीं वह अपने भक्तों के जीवन में आने वाली हर बाधा और कष्ट का निवारण कर देते हैं. यूं तो भक्त साल में दो बार संकटों को हरने वाले संकट मोचन हनुमान जी की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाते हैं, जिसमें से पहली हनुमान जयंती चैत्र मास में मनाई जाती है, लेकिन इस बार अप्रैल महीने में पड़ने वाली जयंती की तारीख को लेकर लोग बहुत कंफ्यूज हैं. किसी का कहना है कि, हनुमान जयंती 05 अप्रैल को है, तो कोई 06 अप्रैल को मनाने की बात कह रहा है. इन सब में आप बजरंगबली के आशीर्वाद और पूजा पाठ से वंचित न रह जाएं, यहां पढ़ें सही तारीख और शुभ मुहूर्त (HANUMAN JAYANTI SHUBH MUHUART 2023), ताकि आप भी प्रभु के जन्मोत्सव को बड़े ही धूमधाम से मना सकें.

हनुमान जयंती पर बजरंगबली को इस तरीके से लगाइए भोग, सारे कष्ट होंगे दूर

कब है हनुमान जयंती?

इस बार पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 5 मार्च सुबह 9 बजकर 19 मिनट पर हो रहा है और समापन 6 अप्रैल की सुबह 10 बजकर 4 मिनट पर होगा. उदयातिथि 06 अप्रैल को पड़ने के कारण बजरंग बली का जन्मदिन गुरुवार को ही मनाया जाएगा. इस बार हनुमान जयंती हर्षण योग और हस्त एवं चित्रा नक्षत्र में मनाई जाएगी.

हनुमान जयंती शुभ मुहूर्त

आपको बता दें कि इस बार हनुमान जयंती पर 6 मुहूर्त पड़ रहे हैं जिसमें आप पूजा कर सकते हैं, सुबह शाम और दोपहर तीनों पहर में शुभ मुहूर्त हैं तो चलिए जानते हैं.

Advertisement

1-सुबह 06 बजकर 06 मिनट से 07 बजकर 40 मिनट तक
2-सुबह 10 बजकर 49 मिनट से दोपहर में 12 बजकर 23 मिनट तक 
3-दोपहर में 12 बजकर 23 मिनट से 01 बजकर 58 मिनट तक
4-दोपहर 01 बजकर 58 मिनट तक से 03 बजकर 32 मिनट तक
5-शाम 05 बजकर 07 मिनट से 06 बजकर 41 मिनट तक 
6-शाम 06 बजकर 41 मिनट से रात 08 बजकर 07 मिनट तक

Advertisement

हनुमान मंत्र 

इस दिन आप यहां बताए गए मंत्रों का जाप करते हैं तो इसके लाभ ही लाभ होंगे.

ऊँ हनुमते नमः 

ॐ ऐं भ्रीम हनुमते, श्री राम दूताय नमः 

ॐ आंजनेयाय विद्मिहे वायुपुत्राय धीमहि तन्नो: हनुमान: प्रचोदयात 

ॐ रामदूताय विद्मिहे कपिराजाय धीमहि तन्नो: मारुति: प्रचोदयात 

ॐ अन्जनिसुताय विद्मिहे महाबलाय धीमहि तन्नो: मारुति: प्रचोदयात 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मुंबई: अब जामा मस्जिद में जाकर मुस्लिम महिलाएं पढ़ सकेंगी नमाज़

Featured Video Of The Day
UP News: बेहतरीन English Speaking Skills पर फिर भी कोई Job नहीं, Homeless की तरह रहने पर मजबूर का दर्द
Topics mentioned in this article