Namak ke totke: हिंदू धर्म में धनतेरस (dhanteras 2023) का विशेष महत्व है. तेरस के दिन देवी लक्ष्मी (lord lakshmi) और भगवान कुबेर की पूजा की जाती है ताकि घर में वृद्धि और बरकत होती रहे. इस दिन लोग तरह-तरह के धातुओं को (things to buy on dhanteras 2023) खरीदते हैं जिसे खरीदना शुभ माना जाता है. चांदी के सिक्के से लेकर झाड़ू तक जैसी कई चीजे हैं जो अगर धनतेरस के दिन खरीदा जाए तो मां लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसती है. लेकिन अगर इस दिन आप इस एक साधारण चीज को नहीं खरीदेंगे तो मां लक्ष्मी (lucky things to buy on dhanteras 2023) आपसे नाराज होंगी और उनकी कृपा आपके परिवार पर नहीं बनेगी. वह एक चीज है नमक. तो चलिए आपको बताते हैं धनतेरस पर नमक (why people buy salt on dhanteras) को खरीदना क्यों है जरूरी और क्या है इसका महत्व.
धनतेरस के दिन बाजारों में एक चमक देखने को मिलती है. लोग तरह-तरह की धातुओं (what can we buy on dhanteras 2023) को खरीदने के लिए बाजार जाते हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि उन चीजों को खरीदना शुभ माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि उन्हें खरीदने से लक्ष्मी मां की विशेष कृपा बनी रहती है (how to get goddess lakshmi blessings).
लेकिन क्या आप जानते हैं कि खरीदे जाने वाले सामानों में सबसे जरूरी सामान क्या है. अगर नहीं तो हम आपको बताते है. वो सामान है नमक. जी हां, धनतेरस के दिन नमक को खरीदना बेहद जरूरी माना जाता है. अगर दीपावली के दिन नमक वाले पानी से पूरे घर में पोछा लगाया जाए तो दुख, गरीबी (poverty), दरिद्रता और नकारात्मकता दूर होती है. इससे व्यक्ति के ध्यान में वृद्धि (dhan me vridhi ke upay) होती है और धन में बरकत होती है. अगर एक कांच की कटोरी में थोड़ा सा नमक रखा जाए तो घर की दरिद्रता दूर होती है. (प्रस्तुति - रौशनी सिंह)
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)