रात को सोते समय अपने पास ये 4 चीजें रखने से होते हैं कई लाभ, यहां जानिए कौन कौन से

Sleeping vastu tips : हम यहां जिन चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं वह सभी आपके जीवन में सुख समृद्धि और सौभाग्य लाएंगी. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Choti इलायची को भी अपने पास रखकर सोना चाहिए. नींद अच्छी आती है.

Vastu tips : वास्तु शास्त्र (VASTU SHASTRA) का ध्यान रखकर अगर आप चीजें करने लग जाएं तो फिर जीवन में सकारात्मकता बनी रहेगी. क्योंकि इसमें खुशहाल जीवन के कई उपाय बताए गए हैं. जिसका पालन करने से आप एक खुशी (happy life mantra) जीवन बिता पाएंगे. इस लेख में आज हम आपको सोने से (Soney se pehle kya karein) पहले क्या करना चाहिए इसके बारे में बताएंगे ताकि आप उसका लाभ (Benefits of happy life) उठा सकें. तो चलिए जानते हैं.

सोते समय रखें इन चीजों को अपने पास | keep these things near you while sleeping

- आप अपने सिरहने पवित्र किताब भगवद् गीता रखते हैं तो इससे आपके विचार अच्छे होंगे और खुशहाली आएगी. साथ ही अगर आप किसी बात को लेकर डर रहे हैं तो उससे निकालने में आपकी मदद करेगी.

- वहीं सोते समय आप खुशबूदार फूलों को अपने पास रखें. इससे भी आपके जीवन में सकारात्मकता आएगी. इससे तनाव कम होता है. तो इस उपाय को तो जरूर करें.

Gupt Navratri 2023 : गुप्त नवरात्रि के दौरान ना करें ये गलतियां, नहीं तो देवी मां हो जाएंगी नाराज

- रात में सोते समय अपने पास लोहे का कोई सामान जरूर रखें. इससे आपको डरावने सपने नहीं आएंगे और ना ही कोई निगेटिव ऊर्जा आपके ईर्द-गिर्द भटकेगी.

- वहीं, छोटी इलायची को भी अपने पास रखकर सोना चाहिए. नींद अच्छी आती है. सौंफ को भी अगर अपने पास रखते हैं तो राहु का दोष दूर होगा. लहसुन की कुछ कलियां भी आप अपने सिरहने रखकर सो सकती हैं. इससे आस पास की ऊर्जा सकारात्मक बनी रहेगी. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


 

Featured Video Of The Day
Farooq Abdullah Sings Bhajan VIDEO: जब Katra पहुंचे फारूक अब्दुल्ला ने गाया भजन | Jammu and Kashmir
Topics mentioned in this article