आइए जानते हैं जनवरी माह में आने वाले कौन कौन से व्रत और त्योहार हैं उनकी पूरी लिस्ट (List of Vrat Tyohar in January).
January 2024 Festivals And Vrat List: नए साल के पहले माह में कई व्रत और त्योहार (Vrat Tyohar) हैं. जनवरी में तीन बड़े ग्रह राशि परिवर्तन करने वाले हैं. सूर्य के मकर राशि में आने के कारण मकर संक्राति (Makar sankranti) का त्योहार मनाया जाएगा और इसके साथ ही खरमास समाप्त हो जाएगा. मकर संक्राति के दिन पूरे देश में अलग-अलग नामों से त्योहार मनाया जाता है. इसी माह में लोहड़ी मनाई जाती है. आइए जानते हैं जनवरी माह में आने वाले कौन-कौन से व्रत और त्योहार हैं (List of Vrat Tyohar in January).
जनवरी माह के व्रत और त्योहार
- 1 जनवरी, सोमवार को नववर्ष का प्रारंभ
- 3 जनवरी, बुधवार को मासिक जन्माष्टमी
- 4 जनवरी, गुरुवार को कालाष्टमी व्रत, अष्टका श्राद्ध
- 6 जनवरी, शनिवार को पार्श्वनाथ जयंती
- 7 जनवरी, रविवार को सफला एकादशी व्रत
- 9 जनवरी, मंगलवार को भौम प्रदोष व्रत, पौष मासिक शिवरात्रि
- 11 जनवरी, गुरुवार: पौष अमावस्या
- 12 जनवरी, रविवार को चंद्र दर्शन, स्वामी विवेकानंद जयंती
- 13 जनवरी, शनिवार को लोहड़ी
- 14 जनवरी, रविवार को पौष विनायक चतुर्थी
- 15 जनवरी, सोमवार को मकर संक्रांति, खिचड़ी, पोंगल, उत्तरायण, खरमास समापन
- 16 जनवरी, मंगलवार को माघ बिहु
- 17 जनवरी, बुधवार को गुरु गोबिंद सिंह जयंती
- 18 जनवरी, गुरुवार को मासिक दुर्गाष्टमी
- 21 जनवरी, रविवार को पौष पुत्रदा एकादशी
- 22 जनवरी, सोमवार को कूर्म द्वादशी व्रत
- 23 जनवरी, मंगलवार को शुक्र प्रदोष व्रत, सुभाष चंद्र बोस जयंती
- 25 जनवरी, गुरुवार को पौष पूर्णिमा व्रत
- 26 जनवरी, शुक्रवार को गणतंत्र दिवस, माघ माह प्रारंभ, प्रयागराज माघ मेला शुरू
- 28 जनवरी, रविवार को सौभाग्य सुंदरी व्रत, लाला लाजपत राय जयंती
- 29 जनवरी, सोमवार को सकट चौथ, माघ संकष्टी चतुर्थी
- 30 जनवरी, मंगलवार: शहीद दिवस, गांधी स्मृति दिवस
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)