Vivah panchami 2024 : अयोध्या के राम मंदिर आज पहली बार मनाई जाएगी विवाह पंचमी उत्सव 

Ram Vivah 2025: रामनगरी में राम विवाह की धूमधाम से तैयारियां की जा रही हैं. अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद यह पहली विवाह पंचमी होने वाली है. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Vivah Panchami In Ayodhya: मान्यतानुसार इसी दिन हुआ था भगवान राम और माता सीता का विवाह.  

Vivah Panchami 2025: पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर विवाह पंचमी मनाई जाती है. इस साल 6 दिसंबर के दिन विवाह पंचमी का शुभ पर्व पड़ रहा है. पौराणिक कथाओं के अनुसार, विवाह पंचमी के दिन ही भगवान राम (Lord Rama) और माता सीता का विवाह हुआ था. ऐसे में राम भक्तों के लिए यह दिन अत्यधिक महत्वपूर्ण होता है और राम मंदिरों में राम विवाह या विवाह पंचमी की तैयारियां कई-कई हफ्तों पहले से शुरू हो जाती हैं. अयोध्या के राम मंदिर (Ayodhya Ram Temple) में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद पहली बार आज विववाह पंचमी यानी राम विवाह उत्सव मनाया जाएगा. ऐसे में रामनगरी में विवाहोत्सव का उल्लास हर तरफ नजर आ रहा है. 

जनकपुर में भगवान राम के विवाह को लेकर उत्सव जैसा माहौल, किए गए हैं खास इंतजाम

अयोध्या राम मंदिर में राम विवाह की तैयारियां 

अयोध्या के राम मंदिर में राम विवाह के लिए राम कथा और रीति-रिवाज शुरू हो चुके हैं. पारंपरागत रूप से यहां राम विवाह किया जाएगा. राम मंदिर के दशरथ महल में मंगल गायन और राम कथा की शुरूआत हो चुकी है जहां जगद्गुरु रामदिनेशाचार्य राम कथा का पाठ कर रहे हैं. अयोध्या में राम विवाह के लिए जगह-जगह मंडप तैयार किए जा रहे हैं. राम विवाह को भव्य बनाने के लिए रामनगरी में मठ और मंदिरों में कीर्तन हो रहे हैं. इसके साथ ही पूरी नगरी को सुसज्जित किया गया है. 

विवाह पंचमी के लिए रामनगरी से 26 नवंबर को श्रीराम की बारात नेपाल के जनकपुर (Janakpur) के लिए निकली थी. बारात अयोध्या से होते हुए आजमगढ़, बक्सर, पटना, मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी और बेनापट्टी समेत माधवपुर से होते हुए 2 दिसंबर को नेपाल पहुंची. जनकपुर, नेपाल को माता सीता का जन्मभूमि कहा जाता है और यहीं माता सीता का श्रीराम से विवाह भी हुआ था. परंपरा के अनुसार, जनकपुर में 6 दिसंबर, शुक्रवार को विवाह पंचमी के अवसर पर श्रीराम की बारात निकाली जाएगी. इसके बाद 7 दिसंबर तक बारात यहीं रुकेगी.

Advertisement
जनकपुर में भी की जा रही हैं तैयारियां 

राम विवाह के अवसर पर रामनगरी से श्रीराम की बारात माता सीता की जन्मभूमि जनकपुर के लिए निकली है. जनकपुर, नेपाल में भी विवाह पंचमी की तैयारियों की धूम देखने को मिल रही हैं. श्रद्धालुओं के रुकने के लिए भी यहां विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं. मां जानकी के शुभ विवाह समारोह का हिस्सा बनने के लिए भक्त दूर-दूर से जनकपुर पहुंच रहे हैं. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Advertisement
Featured Video Of The Day
Hush Money Case में Donald Trump की बढ़ती मुश्किलें| Delhi में गरमाता Arvind Kejriwal के घर का मुद्दा
Topics mentioned in this article