Vivah Panchami 2022: विवाह पंचमी पर आज जरूर कर लें ये छोटा सा काम, पूरी होगी मनोकामना

Vivah Panchami 2022: पंचांग के अनुसाार आज मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है. ऐसे में जानिए शुभ मुहूर्त, शुभ योग और खास उपाय.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Vivah Panchami 2022: विवाह पंचमी आज मनाई जा रही है.

Vivah Panchami 2022, Shubh Muhurat and Upay: हिंदू पंचांग के अनुसार, आज मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि है. ऐसे में आज धूमधाम से विवाह पंचमी मनाई जा रह है. लोग अपने घरों में प्रभु श्रीराम और माता सीता की विशेष पूजा-अर्चना के साथ-साथ उनका विवाह संपन्न कराएंगे. पौराणिक मान्यता के अनुसार, मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी तिथि को ही प्रभु श्रीराम और मां सीता का विवाह हुआ था. इसलिए हर साल इस दिन मां सीता और प्रभु श्रीराम के वैवाहिक वर्षगांठ के उपलक्ष्य में विवाह पंचमी मनाई जाती है. आइए जानते हैं इस दिन कौन-कौन से उपाय किए जाते हैं.

विवाह पंचमी 2022 उपाय | Vivah Panchami 2022 Upay

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार विवाह पंचमी पर आज भगवान श्रीराम और माता सीता की विधिवत पूजा-अर्चना करें. इसके साथ ही उनके समक्ष धूप-धीप जलाएं और ओम् नमो नारायणाय मंत्र का 108 बार जाप करें.

विवाह पंचमी पर शुभ मुहूर्त में रामायण के बालकांड का पाठ करें. संभव हो तो किसी जरुरतमंद व्यक्ति के विवाह की जिम्मेदारी का संकल्ल लें. विवाहित महिलाओं को अपने घर आदर पूर्वक भोजन कराएं. इसके साथ ही उनका आशीर्वाद प्राप्त करें.

Advertisement

Vivah Panchami 2022: विवाह पंचमी आज, जानिए शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्व

विवाह पंचमी के दिन सूर्य देव और शुक्र देव का पूजन करना शुभ माना गया है. ऐसे में मां उनकी पूजा के साथ-साथ मां दुर्गा की पूजा भी करें. माता सीता और प्रभु श्रीराम को दुर्वा अर्पित करें. 

Advertisement

विवाह पंचमी पर आज पूजन के दौरान पीले वस्त्र धारण करें. इसके साथ ही तुलसी या चंदन की माता पर मंत्र और रामायण के श्लोकों का पाठ करें. मान्यता है कि ऐसा करने से भक्तों की हर मनोकामना पूरी होती है. 

Advertisement

विवाह पंचमी शुभ मुहूर्त और योग | Vivah Panchami 2022 Shubh Muhurat and Yog

पंचांग और ज्योतिष शास्त्र के जानकारों के अनुसार, मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी तिथि की शुरुआत 27 नवंबर को शाम 4 बजकर 25 मिनट से शुरू हो चुकी है जो कि 28 नवंबर को दोपहर 1 बजकर 35 मिनट तक रहेगी. ऐसे में उदया तिथि के मुताबिक विवाह पंचमी आज मनाई जा रही है. विवाह पंचमी पर आज अभिजीत मुहूर्त सुबह 11 बजकर 53 मिनट से दोपहर 12 बजकर 36 मिनट तक रहेगा. वहीं अमृत काल सुबह 5 बजकर 21 मिनट से शाम 5 बजकर 49 मिनट तक है. इसके साथ ही सर्वार्थसिद्धि योग सुबह 10 बजकर 29 मिनट से अगले दिन सुबह 6 बजकर 55 मिनट तक रहेगा. इसके अलावा रवियोग 10 बजकर 29 मिनट से अगले दिन सुबह 6 बजकर 55 मिनट तक रहेगा. ऐसे में इन शुभ मुहूर्त और शुभ को ध्यान में रखकर पूजन करना शुभ रहेगा.

Advertisement

Vivah Panchami 2022 Upay: शादी की अड़चनों को दूर करने के लिए विवाह पर किए जाते हैं ये खास उपाय, जानिए

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)