Vishwakarma Puja 2024: हिंदू धर्म में विश्वकर्मा पूजा की विशेष धार्मिक मान्यता होती है. पंचांग के अनुसार, 16 सितंबर के दिन कन्या संक्रांति होने वाली है जिसमें सूर्यदेव कन्या राशि में प्रवेश करते हैं, परंतु उदया तिथि को ध्यान में रखते हुए 17 सितंबर, मंगलवार के दिन विश्वकर्मा पूजा की जाएगी. विश्वकर्मा पूजा के दिन भगवान विश्वकर्मा (Lord Vishwakarma) का पूजन किया जाता है. भक्त इस दिन अपने वाहन, औजार और मशीनों आदि की पूजा करते हैं. इस खास अवसर पर आप भी सभी को विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं दे सकते हैं. यहां विश्वकर्मा पूजा के ऐसे ही कुछ शुभकामना संदेश दिए गए हैं जो सभी को भेजे जा सकते हैं.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं | Vishwakarma Puja Wishes
जय जय श्री भुवना विश्वकर्मा,
कृपा करे श्री गुरुदेव सुधर्मा,
श्रीव अरु विश्वकर्मा माहि,
विज्ञानी कहे अंतर नाहि.
आपके परिवार पर विश्वकर्मा जी की कृपा बरसे.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं!
निर्बल हैं तुम से बल मांगते,
करुणा के प्रयास से जल मांगते,
श्रद्धा का प्रभु जी फल मांगते,
आप से प्रभु हम उन्नति और तरक्की का आशीष मांगते.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं!
धन, समृद्धि, वैभव, सुख-शांति देना,
भय, जन-जंजाल से मुक्ति देना,
संकट से लड़ने की शक्ति देना,
हे विश्वकर्मा, हे विश्वकर्मा.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं!
मिले सहारा आपका जब हमें
हर गम जिंदगी से हो जाएं दूर,
हमेशा रहें हम आपके भक्त
चमके हमारे चेहरे पर नूर.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं!
विश्व विश्वकर्मा प्रभु मेरे
हो प्रसन्न हम बालक तेरे
तू सदा इष्टदेव हमारा
सदा बसो प्रभु मन में हमारे.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं!
तू ही रचयिता है
इस सृष्टि का है कर्मा
सदा ही तेरी जय हो
श्री बाबा विश्वकर्मा.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं!
तुम हो सकल सृष्टि कर्ता
ज्ञान सत्य जग हित धर्ता
तुम्हारी दृष्टि से नूर है बरसे
आपके दर्शन को हम भक्त तरसें.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं!
हर दुखियारे की विपदा दूर करो
संकट-मोचन तुम सबके दुख हरो
ध्यान धर कर प्रभु का, सकल सिद्धि मिले
मन से दुविधा दूर हो अपार शक्ति मिले.
विश्वकर्मा पूजा की शुभकामनाएं!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Sholay के Gabbar ने इस Film में इतना हंसाया कि जीत लिया Filmfare Award | NDTV India