Ekadashi 2023: कार्तिक माह में पड़ने वाली एकादशी देवशयनी एकादशी कहलाती है. इस एकादशी पर भगवान विष्णु गहरी निद्रा से जाग जाते हैं. इस एकादशी की विशेष धार्मिक मान्यता है. एकादशी की पूजा में भगवान विष्णु को प्रसन्न करने के लिए विष्णु भगवान विष्णु की पूजा करने के साथ-साथ विष्णु चालीसा का पाठ करना भी बेहद शुभ माना जाता है. कहते हैं इससे जीवन में व्याप्त सभी दुखों का नाश हो जाता है.
विष्णु चालीसा का पाठ
दोहा
भगवान विष्णु की पूजा के बाद यह दोहा पढ़ना चाहिए
विष्णु सुनिए विनय सेवक की चितलाय
कीरत कुछ वर्णन करूं दीजै ज्ञान बताए
चौपाई
नमो भगवान विष्णु खरारी
कष्ट नशावन अखिल बिहारी
प्रबल जगत में शक्ति तुम्हारी
त्रिभुवन फैल रही उजियारी
मंत्र
सुंदर रूप मनोहर सूरत, सरल स्वभव मोहिनी मूरत
तन पर पिताम्बर अति सोहत, बैजन्ती माला मन मोहत
जाप
शंख चक कर गदा विराजे,
देखत दैत्य, असुर दल भाजे
सत्य धर्म मद लोभ न गाजे,
काम क्रोध मद लोभ न छाजे
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)