Virgo Horoscope 2025: कन्या राशि के लिए उतार-चढ़ाव भरा होगा यह साल, जानिए प्रेम संबंध कैसे रहेंगे, करियर पर होगा क्या असर 

Virgo Yearly Horoscope 2025: हर साल कुछ ना कुछ नया लेकर आता है. ऐसे में कन्या राशि के जातकों के लिए साल 2025 कैसा रहेगा, जानें यहां.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Kanya Rashi Ka Rashifal 2025: जानिए कैसा होगा कन्या राशि के लिए यह साल.

Virgo Horoscope 2025: कन्या राशि के जातक वर्ष की शुरुआत में मानसिक तनाव और बेचैनी महसूस करेंगे. कार्यों में सफलता न मिलने से आपके मन मे निराशा हो सकती है. आपको अपने घर के लोगों के साथ अहंकार के टकराव से बचना चाहिए. गृहस्थ जीवन में भी कुछ परेशानियां जन्म ले सकती हैं जिससे आप और आपके जीवनसाथी के बीच सब कुछ सामान्य नहीं रहेगा. ऐसे में रिश्ते (Relationship) में सामंजस्य बनाने के लिए आपको बहुत ज्यादा प्रयास करने पड़ेंगे. बिजनेस में इस समय बड़ा या अहम निर्णय लेने से बचें. वैसे लंबी दूरी की यात्राएं आपके लिए लाभदायी साबित होगी. इस समय भाग्य आपके पक्ष में होगा जिससे आपके रुके हुए काम वर्ष के दूसरे भाग में बनने शुरू हो जाएंगे और आपको कार्यों में सफलता मिलेगी. इस समय नौकरी करने वाले लोगों को अतिआत्मविश्वासी होने से बचना चाहिए.

Taurus Horoscope 2025: इस तरह का बीतेगा वृषभ राशि का साल, जानिए कैसा रहेगी लव लाइफ, करियर और स्वास्थ्य 

इस वर्ष आपके आर्थिक लाभ होने के योग बनेंगे लेकिन वर्ष की शुरुआत में खर्च अधिक होगा. मार्च के बाद से बिजनेस में दीर्घगामी निवेश से लाभ बनने के योग बनेंगे. उच्च शिक्षा में अच्छी सफलता मिलने पर विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ेगा. इस वर्ष आपके मित्र आपको पूरा सहयोग देंगे. पारिवारिक जीवन में इस साल की शुरुआत में कुछ चुनौतियां रहेंगी, उसके बाद धीरे-धीरे स्थितियां सामान्य हो जाएंगी और आपको अपने परिजनों का भी सहयोग मिलेगा. वर्ष के दूसरे भाग में आपको नौकरी में तरक्की मिलने की स्थिति बनेगी. इस वर्ष जितना हो सके मानसिक तनाव से खुद को दूर रखें. इससे यह फायदा होगा कि आप हर काम को और बढ़िया तरीके से कर पाएंगे. अक्टूबर के बाद से आपकी आय और अधिक तेजी से बढ़ती जाएगी. प्रेम-संबंधों के लिए इस साल का दूसरा भाग ज्यादा बेहतर रहेगा जिसमें आपके प्रेम विवाह (Love Marriage) होने के योग भी बनेंगे. इस वर्ष आप अनेक मामलों में भाग्यशाली साबित होंगे और उससे आपको अपने कामों में सफलता मिलेगी. वर्ष की शुरुआत में आप विदेश जा सकते हैं. इस साल आपके पिता की सेहत कमजोर हो सकती है, वहीं आपकी माता को भी बीच-बीच में आपके देखभाल की जरूरत पड़ेगी, इसलिए उनकी सेहत पर ध्यान बनाए रखें. खुद को स्वस्थ रखने के लिए आप तैलीय भोजन करने से बचें नहीं तो आप पेट संबंधी विकारों से परेशान हो सकते हैं.

जीवन के क्षेत्रों के अनुसार वार्षिक राशिफल

प्रेम संबंध

अगर आपके लव मैटर्स की बात करें तो वर्ष की शुरुआत थोड़ी कमजोर रहेगी. आपसी झगड़े और परेशानियां बढ़ेगी, लेकिन सेकंड हाफ अच्छा हो जाएगा. वर्ष के सेकंड हाफ में आपको आपके लवर के साथ शादी करने में सफलता मिल सकती है, जिसका तात्पर्य है कि आपके लव मैरिज होने के योग इस वर्ष बन रहे हैं. आपको अपने लवर के साथ लंबी ट्रेवलिंग करने का कई बार मौका मिलेगा जिससे आपकी रिलेशनशिप और भी ज्यादा इंप्रूव हो जाएगी. इस वर्ष आपके रिश्ते में किसी तीसरे व्यक्ति की वजह से कोई समस्या आ सकती है. ऐसी स्थिति में अपने रिश्ते पर ज्यादा ध्यान देने से आप अपने रिश्ते को संभाल पाने में कामयाब हो पाएंगे. ध्यान रहे, अपने लवर से अपनी समस्याओं के बारे में बात न करें. ऐसा करने से आपका रिलेशनशिप अच्छा बना रहेगा. वर्ष की शुरुआत में मैरिड लाइफ में स्ट्रेस रहेगा, लेकिन वर्ष के बीच से स्थितियां ठीक होने लगेंगी और फिर सिचुएशन अच्छी हो जाएगी. ऐसे में आप अपने लाइफ पार्टनर के साथ अच्छा टाइम स्पेंड करेंगे.

Advertisement
स्वास्थ्य

अगर आपकी सेहत की बात करें, तो वर्ष की शुरुआत कमजोर रहेगी. आप मानसिक तनाव का शिकार होंगे. मेंटल स्ट्रेस आपके ऊपर ज्यादा रहेगा. वर्कप्लेस पर काम का प्रेशर ज्यादा रहेगा. आपका मन किसी काम में नहीं लगेगा, जिससे स्ट्रेस बढ़ता रहेगा. आपको किसी सपोर्टिव सिस्टम की जरूरत पड़ेगी जिसमें आपकेे कुछ अच्छे दोस्त आपकी मदद करेंगे. आपको जिम करने की आदत डालनी चाहिए और सुबह-सुबह जोगिंग भी करना चाहिए, इससे आपकी मांसपेशियां मजबूत होंगी और आप शारीरिक रूप से सक्षम बनेंगे. फिर आपको कुछ मेडिटेशन भी करना चाहिए. इस वर्ष पैरों में दर्द हो सकता है. इसके अलावा पेट से जुड़े रोग आपको परेशान कर सकते हैं और आंखों में जलन भी हो सकती है. ऐसे में इन सभी समस्याओं के लिए अलर्ट रहें.

Advertisement
करियर और व्यवसाय

जॉब करने वाले जातकों की बात करें तो वर्ष की शुरुआत आपके लिए अच्छी रहेगी. बस अपने अहं को एक साइड रखेंगे, तो यह वर्ष आपको सफलता प्रदान करेगा. इस वर्ष के बीच में आपको प्रमोशन मिलने के अच्छे योग बनेंगे. सैलरी में इंक्रीमेंट भी हो सकता है. वर्ष की शुरुआत में बॉस से झगड़ा करने से बचें. उसके बाद सब कुछ आपके फेवर में आता चला जाएगा. बिजनेस करने वाले लोगों को वर्ष की शुरुआत में ज्यादा केयरफुल रहना होगा. कोई बड़ी डिसीजन मेकिंग से बचें. इस वर्ष का सेकेंड हाफ आपके लिए बढ़िया रहेगा. आपकी लॉन्ग टर्म पार्टनरशिप हो सकती है. कुछ नए कॉन्ट्रैक्ट साइन हो सकते हैं, जिससे बिजनेस की ग्रोथ होगी और इस वर्ष आप बिजनेस के फील्ड में अच्छी तरक्की प्राप्त कर पाएंगे.

Advertisement
आर्थिक पक्ष

अगर आपकी वित्तीय मामलों की बात की जाए तो वर्ष की शुरुआत में आपकी इनकम और आपका एक्सपेंडिचर दोनों बने रहेंगे. इन्कम से ज्यादा खर्च रहेगा. फर्स्ट हाफ में खर्चे बढ़ने से आपको कुछ परेशानियां होगी लेकिन आप लकी हैं और आपको भाग्य का सपोर्ट मिलेगा. इससे आपकी फाइनेंशियल कंडीशन धीरे-धीरे इंप्रूव होगी. सेकंड हाफ ज्यादा बैटर रहने की संभावना बनेगी. आपको लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट से भी बेनिफिट मिलेगा. जॉब करने वाले लोगों को वर्ष के बीच में इंक्रीमेंट मिलने से भी अच्छी वित्तीय स्थिति प्राप्त हो सकती है. आप इस वर्ष किसी प्रॉपर्टी में इन्वेस्ट कर सकते हैं और कोई प्रॉपर्टी अर्न कर सकते हैं. आपको कम्युनिकेशन के फील्ड से बहुत ज्यादा बेनिफिट मिलेगा और इससे आपकी इनकम ज्यादा बढ़ेगी. डिजिटल मार्केटिंग भी आपको फायदा दे सकती है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
PM Modi In Rajya Sabha | Hindu Rate of Growth क्या थी? जिसका पीएम मोदी ने जिक्र किया | NDTV India
Topics mentioned in this article