सूर्यास्त के बाद नहीं करने चाहिए ये 5 काम, घर की बरकत पर पड़ता है असर !

VASTU NIYAM : सूर्यास्त के बाद कुछ काम है जिसे नहीं करना चाहिए. इसका बुरा असर पड़ता है घर की ऊर्जा पर. यहां उन 5 बातों के बारे में बताया जा रहा है जिसका आप आगे से ध्यान दीजिए.

Advertisement
Read Time: 5 mins
Vastu shastra : शाम के समय घर में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए इससे अशुद्धियां आती हैं घर में

Vastu tips : हिन्दू धर्म शास्त्रों में वास्तु का विशेष महत्व है. इसलिए आपने देखा होगा की जब नया घर बनता है तो लोग पंडित से विचार विमर्श करते हैं मुख्य दरवाजा किधर होगा, खिड़की कहां होगी और किचन किस दिशा में रहेगा. ऐसे ही जब घर में कोई नई चीज खरीदकर आती है तो वो भी किस दिशा में रखा जाएगा उसके बारे में घर के बड़े बुजुर्ग चर्चा करते हैं. ऐसे ही सूर्यास्त के बाद कुछ काम है जिसे नहीं करना चाहिए. इसका बुरा असर पड़ता है घर की ऊर्जा पर. यहां उन 5 बातों के बारे में बताया जा रहा है जिसका आप आगे से ध्यान दीजिए.

Advertisement

सूर्यास्त के बाद क्या ना करें | what not to do after sunset

- सूर्यास्त के बाद कभी भी सोना नहीं चाहिए. इससे आप रोगों के शिकार हो सकते हैं. इससे आयु भी घटती है. सूर्यास्त के समय लोग मानते हैं कि घर में लक्ष्मी जी आती हैं इसलिए दरवाजा बंद नहीं करना चाहिए.

-शाम के समय घर में झाड़ू नहीं लगाना चाहिए. इससे अशुद्धियां होती हैं घर में नकारात्मकता आती है. और तो और लक्ष्मी भी रुष्ट हो जाती हैं.

- वहीं, सूर्यास्त के बाद चौखट पर नहीं बैठना चाहिए. शास्त्रों में इसे शुभ नहीं माना जाता है. ऐसा करने से देवी लक्ष्मी घर में प्रवेश नहीं करती हैं.

- इसके अलावा सूर्यास्त के बाद तुलसी की पूजा और पत्तियां नहीं तोड़नी चाहिए. इससे भी देवी लक्ष्मी नाराज होती हैं.

-वास्तु के अनुसार सूर्यास्त के बाद किसी को दही, दूध और नमक नहीं देना चाहिए. ऐसा करने से घर में दरिद्रता आती है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
18th Lok Sabha News: BJP MP Janardan Singh Sigriwal ने क्यों कहा विपक्ष को विकास का विरोधी
Topics mentioned in this article