सोफा को घर की इस दिशा में चाहिए रखना, परिवार में बनी रहती है सुख शांति और समृद्धि

Right direction of sofa : आज हम आपको यहां पर सोफा रखने की सही दिशा क्या होती है उसके बारे में बताएंगे ताकि आपके घर की शांति और बरकत बनी रहे, तो चलिए जानते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तीन सीटर सोफा लेकर आए हैं तो फिर आप तीन सीटिंग वाला हिस्सा दक्षिण दिशा की ओर रखें.

Vastu tips : घर में हर चीज की एक जगह तय होती है. जैसे सोफा रखने के लिए लीविंग रूम होता है, डाइनिंग टेबल के लिए डाइनिंग रूम. लेकिन इन सामानों को रखने के लिए सही दिशा की जानकारी होनी भी जरूरी है. क्योंकि इसका असर पड़ता है घर की सुख शांति और तरक्की पर. ऐसे में आज हम आपको यहां पर सोफा रखने की सही दिशा क्या होती है उसके बारे में बताएंगे ताकि आपके घर की शांति और बरकत बनी रहे, तो चलिए जानते हैं.

सोफा रखने की सही दिशा

  • अगर आप तीन सीटर सोफा लेकर आए हैं तो फिर आप तीन सीटिंग वाला हिस्सा दक्षिण दिशा की ओर एक हिस्सा पश्चिम और दूसरा हिस्सा उत्तर दिशा में रखिए. यह वास्तु बेस्ट होता है सोफा रखने के लिए. 

  • वहीं, एल सेप सोफा अगर रखना चाहते हैं लीविंग रूम में तो फिर एक हिस्सा पश्चिम और दूसरा दक्षिण की ओर होना चाहिए. ऐसा इसलिए रखना है ताकि बैठने वाले का मुंह पूर्व या फिर उत्तर की तरफ होना चाहिए.

हनुमान चालीसा का पाठ करते समय कभी नहीं करनी चाहिए ये गलतियां, उठाने पड़ते हैं बुरे परिणाम

  • सोफा आप अच्छे से व्यवस्थित करके रखिए ताकि कोई मेहमान आए तो किसी तरह की रुकावट ना आए. सोफे पर रखी पिलो को अच्छे से सजाकर रखें . साज सजावट में किसी तरह की कमी ना आए.

  • सोफे को बिल्कुल मेन गेट के सामने ना रखें. यह वास्तु के अनुसार सही नहीं होता है. तो अब से आप इन नियमों का पालन करके अपने घर का वास्तु ठीक करें और सुख समृद्धि बनाएं रखें. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Watch: राघव चड्डा और परिणीति चोपड़ा फिर नजर आए साथ, पैपराजी ने पूछा - कब है शादी?

Featured Video Of The Day
Mandir-Masjid Vivad पर RSS प्रमुख Mohan Bhagwat का बड़ा बयान, कहा- संविधान से चलता है देश
Topics mentioned in this article