Stairs Vastu Shastra: सीढ़ियों के विषय में भी बहुत कुछ कहता है वास्तु शास्त्र.
istock
Vastu Shastra: घरों में तरह-तरह की सीढ़ियां होती हैं. इन सीढ़ियों का रंग, दिशा (Direction) और बनावट सब अलग-अलग होते हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में किस तरह की सीढ़ियां हैं और किस दिशा में इन्हें बनाया गया है इसका भी खास महत्व है. सीढ़ियों (Stairs) को यदि ठीक तरह से बनाया जाए तो वास्तु के अनुसार इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और माहौल भी खुशनुमा और खुशहाली भरा रहता है. यहां जानिए वास्तु से जुड़े कुछ खास टिप्स.
सीढ़ियों के लिए वास्तु टिप्स | Vastu Tips For Stairs
- वास्तु शास्त्र के अनुसार सीढ़ियों को हमेशा घर के पश्चिम या दक्षिण हिस्से में बनाया जाना चाहिए.
- इस बात का खास ध्यान रखा जाता है कि सीढ़ियां घर की उत्तर-पूर्वी दिशा में ना बनी हों. ऐसा करने पर आर्थिक दिक्कतें (Financial Problems) बढ़ने की संभावना मानी जाती है.
- सीढ़ियों को पश्चिम और दक्षिण दिशा के अलावा किसी और दिशा में बनाने को पैसों की हानि समझा जाता है.
- घर की सीढ़ियों में कितने स्टेप्स बने हैं इसपर भी ध्यान दिया जाता है. वास्तु के अनुसार सीढ़ियां हमेशा विषम संख्या (Odd Numbers) में ही होनी चाहिए और सीढ़ियों की गिनती खासतौर से शून्य की संख्या पर खत्म नहीं होनी चाहिए.
- घुमावदार सीढ़ियों को बनाने से परहेज की सलाह दी जाती है क्योंकि माना जाता है कि ये सीढ़ियां बुरे स्वास्थ्य से जुड़ी होती हैं. इस तरह की सीढ़ियों को घर के लिए अच्छा नहीं माना जाता है.
- वास्तु के अनुसार सीढ़ियों की शुरूआत और अंत में दरवाजे लगाने शुभ होते हैं.
- घर की सीढ़ियों को टूटा हुआ या क्षतिग्रस्त रखने की सलाह नहीं दी जाती. वास्तु के अनुसार ऐसी सीढ़ियों की तुरंत मरम्मत कर दी जानी चाहिए.
- यह भी माना जाता है कि घर की सीढ़ियों की शुरुआत और अंत रसोई से लगकर नहीं होना चाहिए. इसे अच्छा नहीं माना जाता है. इसके साथ ही सीढ़ियां घर के पूजाघर (Puja ghar) से शुरू या पूजाघर तक अंत नहीं होनी चाहिए.
- घर की सीढ़ियों के लिए आयताकार शेप सबसे अच्छी कही जाती है. बहुत ऊंची सीढ़ियां रखने से परहेज करना चाहिए.
- रंग की बात करें तो वास्तु के अनुसार सीढ़ियों के लिए ज्यादा गहरे या कहें डार्क रंग नहीं चुनने चाहिए. हल्के रंग या घर के रंग से मेल खाने वाले लेकिन शेड में लाइट रंग चुने जा सकते हैं.
फरवरी में इन 13 दिनों में बन रहे हैं विवाह के शुभ मुहूर्त, जानिए गृह प्रवेश कब करना रहेगा सही
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
Featured Video Of The Day
Yogi का सख्त संदेश Bihar के लिए भी संकेत? | UP News | Bihar Elections 2025 | Sumit Awasthi | UP