Vakri Budh 2022: बुध वक्री होकर इन 3 राशियों को दिलाएंगे सफलता, जानें क्या होगा बदलाव!

Budh Vakri Effect: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वक्री बुध का प्रभाव कई राशि वालों के लिए शुभ साबित होने वाला है. बुध ग्रह 2 अक्टूबर तक कन्या राशि में वक्री अवस्था में रहेंगे. जानिए उन 3 लकी राशियों के बारे में.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Budh Vakri Effect: बुध के वक्री होने से ये राशियां लकी साबित होंगी.

Budh Grah Vakri: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को ग्रहों का राजकुमार कहा जाता है. ये जब कभी भी राशि परिवर्तन, मार्गी या वक्री होते हैं तो उसका प्रभाव सभी राशियों पर होता है. बुध ग्रह 10 सितंबर को कन्या राशि में वक्री हो चुके हैं और इस अवस्था में 02 अक्टूबर तक रहेंगे. यानी आगामी 2 बुध देव वक्री अवस्था में ही मौजूद रहेगें. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के मुताबिक वक्री बुध कई राशियों के लिए शुभ साबित होने वाले हैं. आइए जानते हैं कि वक्री बुध किन राशियों के लिए शुभ और लाभकारी रहने वाले हैं. 

मकर राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वक्री बुध मकर राशि वालों के लिए खास साबित होने वाला है. बुध देव 2 अक्टूबर तक लाभकारी रहने वाले हैं. इस दौरान किसी बड़े विवाद से छुटकारा मिल सकता है. घर में सुख-समृद्ध का आगमन होगा. साथ ही विरोधियों पर जीत हासिल कर सकते हैं. इसके आलावा इस दौरान बिजनेस में नया काम शुरू कर सकते हैं. 

Navratri 2022 Colours: नवरात्र में 9 रंगों का है खास महत्व, यहां जानिए किस देवी को पसंद है कौन सा रंग

Advertisement

मीन राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मीन राशि के लिए वक्री बुध बेहद खास है. इस दौरान वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानी खत्म होगी. सुखद दांपत्य जीवन का आनंद प्राप्त होगा. बिजनेस में आर्थिक प्रगति होगी. किसी अन्य स्रोत से आमदनी हो सकती है. अविवाहित जातकों को विवाह का प्रस्ताव मिल सकता है. नौकरी में पदोन्नति हो सकती है. 

Advertisement

कन्या राशि

ज्योतिष के मुताबिक वक्री बुध कन्या राशि के लिए शुभ साबित होगा. दरअसल इस राशि में भद्र योग का निर्माण हो रहा है. ऐसे में बुध के वक्री होने का सबसे अधिक शुभ प्रभाव कन्या राशि पर पड़ेगा. इस दौरान कार्यस्थल पर लोगों का सहयोग प्राप्त होगा. साथ ही रुके हुए काम पूरे होंगे. बिजनेस में मुनाफा प्राप्त होगा. संतान पक्ष से शुभ समाचार सुनने को मिलेगा.

Advertisement

Astrology: इन 3 राशि के लोग किसी से भी नहीं रखते दुश्मनी, तुरंत कर देते हैं माफ

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अनंत चतुर्दशी आज, मुंबई में गणपति विसर्जन की धूम​

Featured Video Of The Day
CT 2025: New Zealand से हार के बाद Wasim Akram ने लगाई South Africa के गेंदबाजों की क्लास
Topics mentioned in this article