विज्ञापन

त्रिग्रही योग में होगा महाकुंभ का समापन, जाने कैसे मिलेगा ज्यादा पुण्य लाभ, इन राशियों के लिए होगा लाभकारी

Mahakumbh 2025: ये त्रिग्रही योग कुंभ राशि में बन रहा है. ये माना जा रहा है कि इस त्रिग्रही योग में जो भी महाकुंभ में गंगा जल में डुबकी लगाएगा. उसे अश्वमेध यज्ञ के बराबर पुण्य फल की प्राप्ति होगी.

त्रिग्रही योग में होगा महाकुंभ का समापन, जाने कैसे मिलेगा ज्यादा पुण्य लाभ, इन राशियों के लिए होगा लाभकारी
ये त्रिग्रही योग क्या है और इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ कैसे लिया जा सकता है.

Trigrahi Yog In Mahakumbh 2025:  प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ में इस बार करोड़ों लोग डुबकी लगा चुके हैं. इस महाकुंभ का आगाज भी 144 बाद बने अद्भुत संयोग के साथ हुआ. और, अब समापन भी बहुत शुभ बेला में होने जा रहा है. ज्योतिषियों के मुताबिक महाकुंभ का समापन (Mahakumbh Ka Antim Snan Kab Hai) त्रिग्रही योग में होगा. ये त्रिग्रही योग कुंभ राशि (Kumbh Rashi Me Trigrahi Yog) में बन रहा है. ये माना जा रहा है कि इस त्रिग्रही योग में जो भी महाकुंभ में गंगा जल में डुबकी लगाएगा. उसे अश्वमेध यज्ञ के बराबर पुण्य फल की प्राप्ति होगी. इतना ही नहीं ये योग कुछ राशियों (Trigrahi Yog inRashiyon Ke Liye Shubh Hai) के लिए भी लाभकारी होगा. एनडीटीवी ने इस योग के संबंध में ज्योतिषिय एक्सपर्ट से चर्चा की. उनसे इस योग के महत्व और लाभ के बारे में भी जाना. चलिए आपको भी बताते हैं ये त्रिग्रही योग क्या है और इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ कैसे लिया जा सकता है.

फाल्गुन अमावस्या को पितरों का तर्पण करते समय करना चाहिए इन स्रोतों का पाठ, पितृदोष से मिलेगी मुक्ति

ऐसे बन रहा है त्रिग्रही योग (Trigrahi Yog)

ज्योतिषाचार्य और न्यूमेरोलॉजिस्ट डॉ गौरव कुमार दीक्षित के अनुसार तीन बड़े ग्रह- सूर्य, शनि और बुध कुंभ राशि में गोचर कर रहे हैं.

•             बुध 11 फरवरी को, सूर्य ग्रह 12 फरवरी में इस राशि में आगमन हुआ.

•             शनि देव पहले से ही इस राशि में मौजूद हैं.

•             तीन ग्रहों का एक ही राशि में होने से अद्भुत त्रिग्रही योग बना है. ज्योतिषाचार्य डॉ. दीक्षित के अनुसार ये एक अद्भुत ज्योतिषिय संकेत है.

इन राशियों के लिए शुभ है ये योग (Trigrahi Yog Effect According To Astrology)

ज्योतिषाचार्य डॉ. दीक्षित के अनुसार ये त्रिग्रही योग कुछ राशियों के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होने वाला है. इस योग की वजह से मेष, वृषभ, मिथुन, कन्या और धनु राशि को बहुत लाभ प्राप्त होगा.

त्रिग्रही योग में महाकुंभ में स्नान का लाभ (Mahakumbh Snan In Trigrhi Yog)

•             ज्योतिषाचार्य डॉ. दीक्षित के अनुसार इसी त्रिग्रही योग में महाकुंभ का समापन हो रहा है. इस योग में महाकुंभ में लगाई गई डुबकी जातक के लिए बहुत फलदायी हो सकती है.

•             जो लोग इस त्रिग्रही योग में महाकुंभ में स्नान करेंगे उन्हें पितृदोष, शनि पीड़ा, रोग बाधा और कष्टों से मुक्ति मिल जाएगी.

•             महाकुंभ के दौरान गंगाजी में लगाई डुबकी से पाप दूर होते हैं.

•             ज्योतिषाचार्य डॉ. दीक्षित के अनुसार जो लोग त्रिग्रही योग के समय महाकुंभ में डुबकी लगाएंगे उन्हें अश्वमेध यज्ञ कराने के बराबर पुण्य फल की प्राप्ति होगी और समस्त पापों का नाश                       होगा.

Latest and Breaking News on NDTV

इन योगों में होगा महाकुंभ का समापन (Mahakumbh Ends With These Auspicious Yogs)

•             महाकुंभ के अंतिम स्नान की तिथि 26 फरवरी मानी जा रही है.

•             इसी दिन महाशिवरात्रि है. ये सप्ताह में बुधवार का शुभ दिन होगा.

•             इसी शुभ दिन पर 13 जनवरी से चल रहे महाकुंभ का समापन भी होगा.

•             देशभर के ज्योतिष इस दिन को बेहद खास मान रहे हैं और इस दिन बन रहे संयोगों की वजह से अंतिम स्नान को अमृत स्नान के बराबर माना जा रहा है.

•             इस खास दिन पर त्रिग्रही योग तो है ही, साथ ही महाशिवरात्रि की वजह से शिव योग बन रहा है.

•             इसके अलावा सिद्ध योग और बुधादित्य योग भी हैं.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: