Hanuman Ji: श्रीराम भक्त हनुमानजी की कृपा पाने के लिए मंगलवार (Tuesday) बेहद खास माना गया है. मान्यता है कि इस भक्ति भाव से हनुमत आराधना करने से बजरंगबली (Bajrangbali) की विशेष कृपा प्राप्त होती है. भक्त हनुमान जी की पूजा (Hanuman Puja) मंदिर के अलावा घर में भी करते हैं. घर में हनुमान जी की पूजा (Hanuman Worship) करते वक्त भक्तों के मन में असमंजस की स्थिति बनी रहती है कि आखिर हनुमानजी की किस मूर्ति या तस्वीर की पूजा की जाए. ऐसे में जानते हैं कि घर में हनुमान जी की किस तस्वीर की पूजा करनी चाहिए.
घर में हनुमान जी की किस तस्वीर की पूजा करें | Which picture of Hanuman ji should be worshiped at home
कहा जाता है कि दुर्भाग्य से छुटकारा पाने के लिए हनुमान जी की ऐसी तस्वीर की पूजा करनी चाहिए, जिसमें वो प्रभु राम, लक्ष्मण और सीता माता के चरणों में बैठे हों. माना जाता है कि हनुमान जी की ऐसी तस्वीर जिसमें स्वयं पवनपुत्र भक्ति भाव में हों उसकी पूजा करने से वो जल्दी प्रसन्न होते हैं.
धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक सफेद स्वरूप और रंगीन वस्त्रों में पवनपुत्र हनुमान जी की पूजा करने से नौकरी-व्यापार में तरक्की की संभावना प्रबल हो जाती है.
माना जाता है कि हनुमान जी की ऐसी तस्वीर जिसमें वे भक्ति में लीन हैं, उसकी पूजा करने से मानसिक शक्ति मिलती है. साथ किसी भी काम में एकाग्रता बढ़ती है.
हनुमान जी की ऐसी तस्वीर जिसमें वो अपने साहस, पराक्रम और आत्मविश्वास से ओत-प्रोत दिखाई दें, उसकी पूजा करने से साहस और पराक्रम में वृद्धि होती है.
मान्यतानुसार हनुमानजी सूर्यदेव को अपना गुरू मानते हैं. ऐसे में जिस तस्वीर में वे सूर्य देव की आराधना कर रहे हों, उसकी पूजा करने से ज्ञान, उन्नति और मान-सम्मान की प्राप्ति होती है.
उत्तर दिशा में देवी-देवताओं का वास माना गया है. ऐमें में हनुमानजी की उत्तरमुखी तस्वीर की पूजा करने से घर में खुशहाली आती है. ऐसी मान्यता है.
दक्षिण दिशा से यमराज का संबंध बताया गया है. इसलिए जिस स्वरूप में हनुमान जी दक्षिण की ओर मुख करके बैठे हों, उस तस्वीर की पूजा करने से मृत्यु के भय से मुक्ति मिल सकती है.
हनुमान जी को बाल ब्रह्मचारी माना गया है. ऐसे में विवाहित दंपत्ति हनुमानजी की तस्वीर बेडरूम में नहीं लगाना चाहिए. आमतौपर पर इसका स्थान मंदिर में होता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)