Shani Dev: साढ़ेसाती और ढैय्या वालों के लिए वरदान साबित होता है ये पौधा, घर में लगाने से शनि देव रहते हैं प्रसन्न!

Shani Dev: शमी का पौधा शनिदेव को प्रिय है. जिन जातकों को पर साढ़े साती और शनि की ढैय्या चल रही है, उन्हें शमी का पौधा घर में लगाने की सलाह दी जाती है.

विज्ञापन
Read Time: 7 mins
Shani Dev: साढ़ेसाती और ढैय्या से पीड़ित जातकों के लिए वरदान होता है यह पौधा.

Shami Plant: वास्तु शास्त्र के मुताबिक कुछ पेड़-पौधे ऐसे होते हैं, जिससे खास देवी-देवताओं का संबंध होता है. वास्तु शास्त्र के जानकार बताते हैं कि शमी का पौधा शनि देव को बेहद प्रिय होता है. इसके साथ ही शमी की पत्तियां भोलेनाथ को भी चढ़ाई जाती हैं. मान्यता है कि शनि देव को प्रिय शमी का पौधा घर में लगाने से शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से राहत मिलती है. शमी के पौधे को लेकर मान्यता यह भी है कि यह जहां कभी भी लगा होता है, उसके आसपास सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता रहता है. यही वजह है कि ज्योतिष शास्त्र और वास्तु के जानकार यह सलाह देते हैं कि शमी में के पौधे को घर में जरूर लगाना चाहिए. ताकि घर के सदस्यों पर शनि देव की कृपा बनी रहे. आइए जानते हैं कि शनि देव की कृपा पाने के लिए घर में किस पौधे को लगाना अच्छा रहता है. 

शमी का पौधा शनि देव को होता है प्रिय

- शमी का पेड़ घर में लगाते ही इसके लाभ नजर आने लगते हैं. मान्यता है कि शनि का पौधा लगाने से शनि के प्रकोप से बचा जा सकता है. शमी का पौधे लगाने से को घर में बरकत आती है कभी भी पैसो की कमी नहीं रहती है.

- हर दिन शमी की पूजा करने से विवाह संबंधी दिक्कतें भी दूर होती हैं. इस पौधे को लगाने से घर का वास्तु दोष भी दूर होता है. इसके प्रभाव से घर की सारी बाधाएं दूर होती हैं.

- शमी का पौधा शनिदेव को प्रिय है. जिन जातकों को पर साढ़े साती और शनि की ढैय्या चल रही है उन्हें शमी का पौधा अपने घर में जरूर लगाना चाहिए. इससे इसका प्रभाव कम होता है.

Mangal Gochar 2023: वृषभ राशि में होगी मंगल की सीधी चाल, मकर संक्रांति से बदलेगी इन राशियों की तकदीर!

- शमी का पौधा भोलेनाथ को भी पसंद है. इसे लगाने से घर में सुख-समृद्धि आती है और दुख दूर होते हैं. ये पौधा शनिवार के दिन घर में लगाना बहुत शुभ माना जाता है. इस दिन शमी के पौधे को घर में लगाने से तरक्की मिलती है.

- शमी का पौधा दैवीय गुणों के परिपूर्ण और बहुत पवित्र होता है. इसलिए इसे लगाते समय साफ मिट्टी का ही प्रयोग करें. इसे लगाते समय दिशा का ध्यान जरूर रखें. इसे घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए. शमी के पौधे को छत पर दक्षिण दिशा में रखें. धूप न मिल सके तो इसे पूर्व दिशा में भी लगा सकते हैं.

- आप घर के मुख्‍य द्वार के पास भी शमी का पौधा लगा सकते हैं. शाम के समय शमी के पौधे के पास भी एक दीपक जलाकर इसकी पूजा करें. ऐसा करने से आर्थिक स्थिति मजबूत होती है. इस पौधे को आप गमले में या फिर सीधे जमीन में भी लगा सकते हैं.

Astrology: इन 5 राशियों पर हमेशा मेहरबान रहती हैं मां लक्ष्मी, आर्थिक संवृद्धि से जीवन रहता है खुशहाल!

- वास्तु शास्त्र के अनुसार, 45 दिनों तक रोजाना शाम को शमी के पौधे के पास घी का दीपक जलाएं. यह उपाय विवाह में आ रही सारी बाधाएं दूर करता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Budget 2025 में Bihar को मिले विशेष लाभ, JDU नेता Sanjay Jha ने बताई पूरी बात | Niramala Sitharaman
Topics mentioned in this article