Goddess Lakshmi: मान्यतानुसार मां लक्ष्मी को धन की देवी कहा जाता है. वे लोग जिनपर मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है उन्हें आर्थिक दिक्कतों (Financial Problems) से मुक्ति मिल जाती है और आमतौर पर इन लोगों पर मंडराने वाला आर्थिक संकट आज या कल टल ही जाता है. महालक्ष्मी की पूजा-आराधना में इन राशियों के जातक लीन होते हैं तो मां लक्ष्मी (Maa Lakshmi) मान्यतानुसार इनकी आराधना जल्दी सुन लेती है. ज्योतिष शास्त्र में इन राशियों पर स्वयं मां लक्ष्मी का हाथ बताया जाता है.
मां लक्ष्मी की कृपा पाने वाली राशियां
तुला राशि
शुक्र ग्रह को तुला राशि का स्वामी ग्रह माना जाता है. वहीं, शुक्रवार (Friday) के दिन को ही मां लक्ष्मी का दिन कहते हैं और इस दिन मां लक्ष्मी की खास पूजा-अर्चना की जाती है. इस चलते तुला राशि के जातकों को मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है.
कर्क राशि के स्वामी चंद्र देव हैं. चंद्रमा को सुख और मन की शांति का कारक कहा जाता है. वहीं, कर्क राशि पर मां लक्ष्मी की कृपा भी मानी जाती है. कहते हैं पूर्णिमा के दिन इस राशि के लोग यदि मां लक्ष्मी की पूजा (Lakshmi Puja) करें तो उन्हें मां लक्ष्मी की ओर से विशेष फल मिलता है.
मां लक्ष्मी की कृपा इस राशि के जातकों पर भी खूब पड़ती है. इस जाति के लोग मां लक्ष्मी की पूजा कर उनका आशीर्वाद पा सकते हैं. इससे इतर सिंह राशि के स्वामी सूर्य देव कहे जाते हैं. इस राशि के जातकों को आमतौर पर पैसों की किल्लत से दोचार नहीं होना पड़ता है.
वृषभ राशि के स्वामी शुक्र ग्रह माने जाते हैं. इस ग्रह का प्रभाव जिस राशि (Zodiac Sign) पर होता है उसे सुख-समृद्धि, ऐश्वर्य और सौभाग्य की प्राप्ति होती है. मान्यतानुसार इस राशि के जातकों को मां लक्ष्मी जीवन में सफलता का आशीर्वाद देती हैं.
स्वामी ग्रह की चर्चा करें तो वृश्चिक राशि (Scorpio) पर मंगल ग्रह का प्रभाव रहता है. इस राशि के स्वामी ग्रहों के सेनापति कहलाने वाले मंगल ग्रह हैं. मंगल ग्रह जिन राशियों के स्वामी होते हैं उन्हें शोर्य और साहस के साथ-साथ पराक्रम का आशीर्वाद मिलता है. इस राशि के जातकों से प्रसन्न होकर मां लक्ष्मी आर्थिक खुशहाली का वरदान देती हैं.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)