Solar eclipse 2022 : इस बार भारत में नहीं दिखेगा सूर्य ग्रहण, क्या है इसके पीछे कारण, जानें यहां

Solar eclipse : साल का पहला सूर्य ग्रहण (solar eclipse) 30 अप्रैल यानी आज लग रहा है, लेकिन इस बार भारत में यह ग्रहण देखने को नहीं मिलेगा. यह जानकारी अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने दी है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Solar eclipse : 30 अप्रैल यानी आज लग रहा है सूर्य ग्रहण.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
भारत में नजर नहीं आएगा सूर्यग्रहण
साल का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल को
दूसरा सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर, 2022 को

Solar eclipse : साल का पहला सूर्य ग्रहण (solar eclipse) 30 अप्रैल यानी आज लग रहा है, लेकिन इस बार भारत में यह ग्रहण देखने को नहीं मिलेगा. यह जानकारी अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने दी है. नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) के मुताबिक यह आंशिक सूर्य ग्रहण जो 4 घंटे तक ही रहेगा. नासा के अनुसार यह ग्रहण केवल चिली, अर्जेंटीना, उरुग्वे के अधिकांश हिस्सों, पश्चिमी पराग्वे, दक्षिण-पश्चिमी बोलीविया. दक्षिण पूर्वी पेरू और दक्षिण पश्चिमी ब्राजील के एक छोटे से हिस्से में दिखाई देगा. इसके अलावा अमेरिका के कुछ हिस्सों में नजर आएगा.

यहां भी आएगा नजर 

नासा (NASA) के अनुसार उपरोक्त देशों के अलावा, अंटार्कटिका के कुछ हिस्सों में, अंटालिका महासागर में फॉकलैंड द्वीप समूह सहित दक्षिण अमेरिका के दक्षिण पूर्वी तट के साथ-साथ दक्षिण प्रशांत और दक्षिणी महासागर में भी यह आंशिक सूर्य ग्रहण दिखाई देगा. आपको बता दें कि इन जगहों पर भारतीय समयानुसार 12:15 बजे से 2:11 बजे के बीच सूर्य ग्रहण दिखाई देगा. वहीं, भारतीय लोग इस खगोलीय घटना को यूट्यूब पर देख सकते हैं.

क्या है खास बात

हिन्दू धर्म में सूर्य को जगत की आत्मा माना गया है. इसके बिना धरती पर जीवन की संभावना नहीं है. इस साल 2 सूर्य ग्रहण लगेंगे एक 30 अप्रैल और दूसरा 25 अक्टूबर को. आपको बता दें कि आंशिक सूर्य ग्रहण को खगोलविद "ब्लैक मून" कहते हैं, हालांकि यह शब्द आधिकारिक नहीं है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire: Operation Sindoor पर Indian Army की PC में Air Marshal ने पाक पर क्या कहा?
Topics mentioned in this article