Solar eclipse : साल का पहला सूर्य ग्रहण (solar eclipse) 30 अप्रैल यानी आज लग रहा है, लेकिन इस बार भारत में यह ग्रहण देखने को नहीं मिलेगा. यह जानकारी अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने दी है. नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) के मुताबिक यह आंशिक सूर्य ग्रहण जो 4 घंटे तक ही रहेगा. नासा के अनुसार यह ग्रहण केवल चिली, अर्जेंटीना, उरुग्वे के अधिकांश हिस्सों, पश्चिमी पराग्वे, दक्षिण-पश्चिमी बोलीविया. दक्षिण पूर्वी पेरू और दक्षिण पश्चिमी ब्राजील के एक छोटे से हिस्से में दिखाई देगा. इसके अलावा अमेरिका के कुछ हिस्सों में नजर आएगा.
यहां भी आएगा नजर
नासा (NASA) के अनुसार उपरोक्त देशों के अलावा, अंटार्कटिका के कुछ हिस्सों में, अंटालिका महासागर में फॉकलैंड द्वीप समूह सहित दक्षिण अमेरिका के दक्षिण पूर्वी तट के साथ-साथ दक्षिण प्रशांत और दक्षिणी महासागर में भी यह आंशिक सूर्य ग्रहण दिखाई देगा. आपको बता दें कि इन जगहों पर भारतीय समयानुसार 12:15 बजे से 2:11 बजे के बीच सूर्य ग्रहण दिखाई देगा. वहीं, भारतीय लोग इस खगोलीय घटना को यूट्यूब पर देख सकते हैं.
क्या है खास बात
हिन्दू धर्म में सूर्य को जगत की आत्मा माना गया है. इसके बिना धरती पर जीवन की संभावना नहीं है. इस साल 2 सूर्य ग्रहण लगेंगे एक 30 अप्रैल और दूसरा 25 अक्टूबर को. आपको बता दें कि आंशिक सूर्य ग्रहण को खगोलविद "ब्लैक मून" कहते हैं, हालांकि यह शब्द आधिकारिक नहीं है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)