श्री हेमकुंड साहिब गुरूद्वारे के कपाट इस साल 11 अक्टूबर को होंगे बंद

Hemkund Sahib Gurudwara: श्री हेमकुंड साहिब गुरूद्वारे के कपाट इस साल 11 अक्टूबर को शीतकाल के लिए श्रद्धालुओं हेतु बंद कर दिए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
Hemkund Shib Yatra: कपाट बंद होने के साथ ही इस साल की यात्रा का समापन हो जाएगा.
गोपेश्वर (उत्तराखंड):

उत्तराखंड के चमोली जिले में उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध श्री हेमकुंड साहिब गुरूद्वारे के कपाट इस साल 11 अक्टूबर को शीतकाल के लिए श्रद्धालुओं हेतु बंद कर दिए जाएंगे. गुरूद्वारा श्री हेमकुंड साहिब (Gurudwara Shri Hemkund Sahib) मैनेजमेंट ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेंन्द्रजीत सिंह बिन्द्रा ने एक विज्ञप्ति में बताया कि इस वर्ष श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 11 अक्टूबर को दोपहर एक बजे बंद करने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि कपाट बंद होने के साथ ही इस साल की यात्रा का समापन हो जाएगा.
बिन्द्रा ने बताया कि इस वर्ष अब तक 2 लाख 27 हजार 500 श्रद्धालुओं ने गुरू के दरबार में हाजिरी दी एवं मत्था टेका. उन्होंने कहा कि मौसम के खुलने से यात्रियाों की संख्या बढ़ रही है.

उन्होेंने यात्रियों से अनुरोध करते हुए कहा कि कपाट बंद होने में कम समय रह गया है इसलिए जो श्रद्धालु यात्रा करना चाहते हैं वे समय रहते यात्रा कर लें.

बिन्द्रा ने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए गोविटघाट से घांघरिया तक हैलीकॉप्टर सेवाएं पुनः शुरू कर दी गई हैं जबकि हरिद्वार से आगे ट्रस्ट के सभी गुरूद्वारों एवं धर्मशालाओं में लंगर एवं रात्रि विश्राम की सुविधाएं भी मौजूद हैं. 
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Detained: EC के खिलाफ विपक्ष के मोर्चे पर Kiren Rijiju का पलटवार | India Bloc Protest
Topics mentioned in this article