Surya Gochar 2025: अप्रैल माह में सूर्य देव इन राश‍ियों में करेंगे गोचर, जानिए किन लोगों को मिलेगी हर क्षेत्र में सफलता

Surya Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य देव अप्रैल माह में नक्षत्र परिवर्तन  करने वाले हैं और ग्रहों के राजा सूर्य देव के नक्षत्र परिवर्तन करने से कई राशि के जातकों को लाभ प्राप्त होने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
सूर्य देव का राशि परिवर्तन मकर राशि के जातक के लिए लाभकारी हो सकता है.

Surya Gochar 2025: ज्योतिष शास्त्र में सूर्य को ग्रहों का राजा और आत्मा का कारक कहा जाता है. सिंह राशि के स्वामी ग्रह सूर्य को सम्मान, लीडरशिप, आत्मविश्वास और व्यक्तित्व का कारक माना जाता है. मान्यता है सूर्य देव की पूजा करने से हर मनोकामना पूरी हो जाती है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सूर्य देव अप्रैल माह में नक्षत्र परिवर्तन (April Me Surya Gochar ) करने वाले हैं और ग्रहों के राजा सूर्य देव के नक्षत्र परिवर्तन करने से कई राशि के जातकों को लाभ प्राप्त होने वाला है. आइए जानते हैं कब सूर्य देव करने वाले है गोचर ( Kab Hai Surya Gochar) और उनके इस गोचर से किन राशियों (Surya Gochar ka Rashiyo Par Asar) को मिलने वाली है हर क्षेत्र में सफलता.

Rang Panchami 2025: आज है रंगपंचमी, जानिए श्रीकृष्ण और राधा रानी पर किस रंग का गुलाल अर्पित करना होता है शुभ 

कब करेंगे सूर्य देव गोचर (Time of Surya Gochar)  

ग्रहों के राजा कहलाने वाले सूर्य देव अप्रैल माह में अपनी उच्च राशि मेष में गोचर करने वाले हैं. सूर्य देव 14 अप्रैल को प्रात: काल 3 बजकर 30 मिनट पर मेष राशि में गोचर करेंगे. सूर्य देव के इस गोचर का कुछ राशियों पर बहुत अच्छा प्रभाव पड़ने वाला है. खासकर तीन राशियों का बेहतरीन समय शुरू होने वाला है. तीन राशियों के जातकों को जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त हो सकता है.

Advertisement

मेष राशि (Aries Zodiac)

  • मेष राशि के जातकों पर अप्रैल में सूर्य के मेष राशि में गोचर का बहुत पॉजिटिव असर होने वाला है.
  • ये समय मेष राशि के जातकों के काम करने के तरीके में भी सकारात्मक बदलाव ला सकता है.
  • उनकी पर्सनालिटी में निखार आ सकता है.
  • इन बदलावों के कारण उन्हें कॉफिडेंस आएगा और नौकरी या व्यवसाय में सफलता प्राप्त होगी.
  • उन्हें अपने वरिष्ठों से काफी सहयोग भी प्राप्त हो सकता है.
  • मेष राशि के जातकों की आर्थिक स्थिति भी बेहतर हो सकती है.
  • उन्हें कई माध्यमों से धन संपत्ति की प्राप्ति हो सकती है.
  • घर परिवार में माहौल बेहतर होगा और परिजनों के साथ अच्छा समय बिताने का मौका प्राप्त होगा.
  • अविवाहितों के लिए विवाह के संयोग बन सकते हैं सकते हैं और और विवाहितों का जीवनसाथी से पूरा सहयोग प्राप्त होगा.

सिंह राशि (Leo Zodiac)

  • सूर्य देव का मेष राशि में गोचर सिंह राशि के जातक के लिए अनुकूल साबित हो सकता है.
  • सूर्य देव सिंह राशि का स्वामी ग्रह भी है ऐसे में सूर्य देव का यह गोचर सिंह राशि वालों के लिए भाग्योदय का कारण बन सकता है.  
  • सिंह राशि के जातकों को इस समय धार्मिक या मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर प्राप्त हो सकता है.
  • यहां तक कि  विदेश यात्रा की योजना भी बन सकती है. सिंह राशि के जातक के लंबे समय से किए जा रहे प्रयास सफल हो सकते हैं और उन्हें कार्यक्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त हो सकता है.
  • सिंह राशि वालों मान सम्मान और धन आगमन के अवसर प्राप्त हो सकते हैं. इस राशि के छात्रों में अध्ययन के प्रति एकाग्रता में वृद्धि होगी, जो सफलता का मार्ग खोल देगी. पिता के साथ संबंधों में बेहतरी आ सकती है.

मकर राशि (Capricorn Zodiac)

  • सूर्य देव का राशि परिवर्तन मकर राशि के जातक के लिए लाभकारी हो सकता है.
  • ये गोचर मकर राशि के जातक के भौतिक सुखों को बढ़ाएगा. जातकों को अचल संपत्ति खरीदने का मौका प्राप्त हो सकता है.
  • कार्यक्षेत्र में स्थिति अच्छी बनी रहेगी. र्य देव के प्रभाव से मान सम्मान बढ़ेगा और पिछले समय में की गई मेहनत के फल प्राप्त होने लगेंगे.
  • मकर राशि के जातकों के काम से लेकर कारोबार तक संपत्ति व जमीन-जायदाद संबंधी कानूनी अड़चने दूर हो सकती हैं.
  • व्यवसाय में भी लाभ कमाने का अवसर प्राप्त होगा. माता और पत्नी के परिवार से  संबंध बेहतर होने से अच्छा समय बिताएंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Advertisement

Featured Video Of The Day
Dilpreet Taggar Exclusive: OTT ने भारतीयों की कहानियाँ ऑस्ट्रेलिया के लोगों तक पहुँचाईं | NDTV India
Topics mentioned in this article