Surya Gochar 2022: सूर्य के गोचर से इन 5 राशियों का बदलेगा भाग्य! 17 अक्टूबर से आएंगे अच्छे दिन

Sun Transit in Libra: सूर्य देव 17 अक्टूबर को तुला राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं. ऐसे में सूर्य का यह राशि परिवर्तन कुछ राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Sun Transit in Libra: सूर्य का गोचर इन 5 राशियों के लिए शुभ माना जा रहा है.

Surya Gochar 2022: वैदिक ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार हर महीने सूर्य का गोचर होता है. इस दौरान सूर्य देव (Surya Dev) अपनी राशि बदलते हुए दूसरी राशि में प्रवेश करते हैं. सूर्य देव इस समय कन्या राशि में गोचर कर रहे हैं और आने वाले 17 अक्टूबर, 2022 को तुला राशि में प्रवेश (Sun Transit in Libra) कर जाएंगे. सूर्य के इस गोचर (Surya Gochar 2022) का असर सभी राशियों पर होगा, लेकिन इस दौरान कुछ राशियों को विशेष लाभ प्राप्त होगा. 17 अक्टूबर से 5 राशियों के अच्छे दिन आने वाले हैं. ज्योतिष में सूर्य को आत्मविश्वास, सरकारी नौकरी, सफलता और ऊर्जा का कारक माना गया है. ऐसे में सूर्य के इस राशि परिवर्तन (Surya Rashi Parivartan) से कुछ राशियों पद-प्रतिष्ठा और नौकरी से लाभ प्राप्त हो सकता है. आइए जानते हैं कि सूर्य का राशि परिवर्तन किन 5 राशियों के लिए खास रहने वाला है.

मीन राशि


सूर्य का गोचर मीन राशि वालों के लिए शुभफलदायी रहने वाला है. इस दौरान बिजनेस में खूब तरक्की होगी. नौकरी में चल रही आर्थिक परेशानी दूर होगी. जमीन के काम से अतिरिक्त फायदा होगा. कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी के साथ प्रमोशन हो सकता है. सरकारी नौकरी करने वालों के लिए सूर्य का गोचर शुभ रहेगा. धन लाभ के कई अवसर मिलेंगे. इसके साथ ही इस दौरान पहले किए गए बिजनेस में निवेश का लाभ मिलेगा. पिता से आर्थिक सहयोग मिल सकता है.

वृषभ राशि

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य का गोचर (Surya ka Gochar) वृषभ राशि वालों के लिए खास रहने वाला है. सूर्य के तुला राशि में प्रवेश होने से इस दौरान भाग्य का पूरा साथ मिलेगा. इस दौरान नई नौकरी का ऑफर मिल सकता है. साथ ही जो लोग सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें शुभ समाचार मिल सकता है. कारोबार में आर्थिक उन्नति के कई अवसर प्राप्त होंगे. इसके साथ ही इस दौरान हर कार्य में सफलता मिलेगी. धन लाभ का अवसर मिलेगा. बिजनेस में आर्थिक प्रगति संभव है. इसके अलावा जीवन में आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा.

Advertisement

Lucky Zodiac Signs: 10 अक्टूबर तक का समय इन 5 राशियों के लिए वरदान, क्या आप भी हैं शामिल

Advertisement

मकर 

सूर्य का तुला राशि में प्रवेश (Sun Transit in Libra) मकर राशि के जातकों के लिए खास रहने वाला है. सूर्य गोचर की अवधि में लाभ प्राप्त होगा. कार्यस्थल पर नई जिम्मेदारी मिल सकती है. साथ की कार्यस्थल पर किए गए कार्यों की तारीफ होगी. साथ ही साथ इस दौरान माता-पिता से आर्थिक सहयोग मिलेगा. बिजनेस में निवेश करने से अतिरिक्त धन लाभ हो सकता है. कारोबार में उन्नति के लिए यह समय बेहद खास साबित होने वाला है.

Advertisement

धनु राशि

धनु राशि के लिए सूर्य का राशि परिवर्तन (Surya ka Rashi Parivartan) बेहद खास रहने वाला है. इस दौरान नौरकी में प्रमोशन के साथ ही नई जिम्मेदारी मिल सकती है. करियर में तरक्की का अवसर मिलेगा. इसके साथ ही इस दौरान आमदनी में बढ़ोतरी होगी. बिजनेस में आर्थिक तरक्की होगी. नौकरी करने वालों के लिए सूर्य का गोचर शुभ रहेगा. इस दौरान अतिरिक्त लाभ हो सकता है.

Advertisement

Sharad Purnima 2022: शरद पूर्णिमा पर राशि के अनुसार ये उपाय करने से चमक सकती है किस्मत! आप भी जानें

सिंह राशि

सूर्य का राशि परिवर्तन सिंह राशि के लिए अत्यंत शुभ रहने वाला है. दरअसल इस दौरान करियर में प्रगति होगी. साथ ही नए व्यापार से आर्थिक लाभ का खास अवसर प्राप्त होगा. स्वास्थ्य में सुधार होगा. बिजनेस में रुके हुए आर्थिक काम पूरे होंगे. नौकरी में पदोन्नति का योग बनेगा. कार्यों में सफलता मिलने के आसार हैं. आकस्मिक धन लाभ हो सकता है. नई ऊर्जा के साथ व्यापार को नई गति देंगे.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
 

दशहरे को लेकर तैयार है मैसूर का अम्बा विलास महल, एक लाख बल्वों से जगमगा रहा है राजमहल

Featured Video Of The Day
US Election 2024: Pennsylvania में जीत होगी कितनी मुश्किल, क्यों आरोप लगा रहे Donald Trump