Sun Transit : सूर्य ऐसा ग्रह है जिसके बिना जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. सूर्य का राशि परिवर्तन (surya grah gochar) करना ज्योतिष शास्त्र (astrology today) में बड़ी घटना मानी जाती है. सूर्य ग्रह का गोचर मनुष्य के जीवन पर गहरा प्रभाव डालते हैं. जिसकी राशि में सूर्य विराजमान होते हैं उसकी किस्मत चमक जाती है. ऐसे में 17 सितंबर तक सूर्य का सिंह राशि में उपस्थिति अन्य राशियों के जीवन में क्या बदलाव लाएगा इसके बारे में लेख में बताया जा रहा है. तो चलिए जानते हैं.
सूर्य ग्रह गोचर का अन्य राशियों पर प्रभाव
- सिंह राशि वालों की वाणी मधुरता से लोग प्रभावित होंगे. संतान सुख प्राप्त होगा. कामकाज में लाभ होगा परिवार में सुख शांति बनी रहेगी भाई बहनों का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा. पठन पाठन में रुचि बढ़ने वाली होगी.
-वृश्चिक राशि वालों का मन प्रसन्न रहेगा. आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. माता पिता का सानिध्य मिलेगा. धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. इस राशि वालों को भी मित्र का भरपूर सहयोग प्राप्त होगा.
- धनु राशि वालों को पठन पाठन में रुचि बढ़ेगी. मानसिक शांति बनी रहेगी. भाई बहनों के सहयोग से कारोबार में सुधार बना रहेगा. वहीं दांपत्य जीवन में भी खुशहाली बनी रहेगी.
- मिथुन राशि वालों का मन अशांत रहेगा, लेकिन करोबार में सुधार होगा. लाभ के योग बन रहे हैं. आय में वृद्धि होगी. आपकी बातों का लोगों पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा. आपके कारोबार में मित्र का अच्छा सहयोग प्राप्त होगा.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)