Subh Muhurat: मंगलवार को करें अंजनीसुत की पूजा, जानिये शुभ-अशुभ समय और राहु काल

Mangalwar Puja: मंगलवार का दिन श्री राम भक्त हनुमान जी (Hanuman Ji) को समर्पित होता है. माना जाता है कि हनुमान जी की पूजा अगर सही समय और सही दिन की जाए तो ये अत्याधिक फलदायी है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
Subh Muhurat: जानिये हनुमान जी की पूजा का शुभ-अशुभ समय
नई दिल्ली:

Hanuman Ji Puja: श्रीराम भक्त हनुमान जी (Ram Bhakat Hanuman Ji) को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार का दिन उत्तम है. इस दिन हनुमानलला को प्रसन्न करने के लिए कुछ लोग हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) का पाठ कराते हैं तो कुछ सुंदरकांड (Sundarkand Path) का पाठ पढ़ते हैं. मान्यताओं के अनुसार, मंगलवार और शनिवार दोनों ही दिन हनुमान जी को समर्पित है. इस दिन बजरंग बली (Bajrang Bali) की पूजा का विशेष महत्व है. माना जाता है कि हनुमान जी की पूजा अगर सही समय और सही दिन की जाए तो ये अत्याधिक फलदायी है. आइये जानते हैं आज की तिथियां व शुभ-अशुभ मुहूर्त.

सूर्योदय-सूर्यास्त व चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय

सूर्योदय – 05:47

सूर्यास्त – 17:59

चन्द्रोदय – 17:45

चन्द्रास्त – 29:12

चन्द्र राशि – कुंभ.

Subh Muhurat: मंगलवार को करें पवनसुत हनुमान जी की पूजा 

आज की तिथियां

आज की तिथि – भाद्रपद पूर्णिमा.

आज का नक्षत्र – पूर्वभाद्रपदा.

आज का करण – विष्टि.

आज का पक्ष – शुक्ल.

आज का योग – शूल.

आज का वार – सोमवार.

हिन्दू मास और साल

शक सम्वत – 1943 प्लव.

विक्रम सम्वत – 2078

काली सम्वत – 5122

दिन काल – 12:14:21

मास अमांत – भाद्रपद.

मास पूर्णिमांत – भाद्रपद.

शुभ समय – 11:50:20 से 12:39:18 तक.

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)

दुष्टमुहूर्त – 15:05:25 से 17:33:02 तक.

कुलिक – 06:44:05 से 17:33:02 तक.

कंटक – 10:12:25 से 11:01:23 तक.

राहु काल – 16:50:12 से 18:22:32 तक.

कालवेला – 11:50:40 से 12:39:51 तक.

यमघण्ट – 13:28:56 से 14:17:42 तक.

यमगण्ड – 12:14:49 से 13:46:37 तक.

गुलिक काल – 15:18:10 से 16:50:10 तक.

Featured Video Of The Day
Ranji Trophy News: Rohit Sharma, Shubman Gill, Rishabh Pant जैसे स्टार Flop क्यों?
Topics mentioned in this article