सावन सोमवार का व्रत गलती से टूट जाए तो क्या करना चाहिए, यहां जानिए उपाय

कई बार अनजाने में कुछ ऐसी गलती हो जाती है, जिससे उपवास खंडित हो जाता है. जिसके कारण मन परेशान हो जाता है. ऐसे में आज हम आपको यहां पर गलती से व्रत टूट जाने पर क्या करना चाहिए इसका नियम बताने जा रहे हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
वहीं, जब आपका व्रत टूट जाए तो आप अगले सोमवार को प्रायश्चित व्रत रखकर इससे मुक्ति पा सकते हैं. 

Sawan somvar upay : सावन के महीने में सोमवार व्रत का विशेष महत्व होता है. यह उपवास करने से भगवान शिव और देवी पार्वती का आशीर्वाद मिलता है. यह व्रत विवाहित स्त्रियों और कुंआरी लड़कियों के लिए खास होता है. मान्यता है इससे अखंड सौभाग्य प्राप्त होता है और मनचाहे वर की कामना भी पूरी होती है. लेकिन कई बार अनजाने में कुछ ऐसी गलती हो जाती है, जिससे उपवास खंडित हो जाता है. जिससे मन परेशान हो जाता है और इसके दुष्परिणाम होने का डर लोगों को सताने लगता है. ऐसे में आज हम आपको यहां पर गलती से व्रत टूट जाने पर क्या करना चाहिए, इसका सही नियम बताने जा रहे हैं... 

Sawan mangla gauri vrat 2025 : आज सावन का पहला मंगला गौरी व्रत, यहां जानिए पूजा मुहूर्त और विधि

सावन सोमवार का व्रत गलती से टूट जाए तो क्या करें - What to do if the fast of Sawan Monday is broken by mistake

  • अगर आपका व्रत गलती से टूट जाए तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, बल्कि इसके लिए आपको भगवान शिव से क्षमा मांगनी चाहिए और आगे ऐसा नहीं होगा इस बात की प्रतिज्ञा करें.
  • आप भोलेनाथ से क्षमा मांगकर फिर से व्रत को कंटीन्यू कर सकते हैं या फिर अगले सोमवार का व्रत विधि-विधान से करिए. 
  • इसके अलावा सावन में सोमवार व्रत टूटने पर घर में छोटा सा हवन करिए, इससे भी आपको लाभ मिलता है. 
  • वहीं, जब आपका व्रत टूट जाए तो आप अगले सोमवार को प्रायश्चित व्रत रखकर इससे मुक्ति पा सकते हैं. 
  • शिव पुराण के अनुसार, अगर सावन सोमवार व्रत गलती से टूट जाए तो “महामृत्युंजय मंत्र” का जप करके आप प्रायश्चित कर सकते हैं. यह विशेष लाभकारी माना गया है.
  • सावन में सोमवार का व्रत टूटने पर गरीबों को भोजन कराना या दान करना भी शुभ फलदायी माना जाता है. आप इस उपाय को करके भी प्रायश्चित कर सकते हैं.
  • अगर आपका सोलह सोमवार का व्रत है, तो आखिरी सोमवार को उद्यापन करना चाहिए, जिसमें शिव-पार्वती का पूजन, ब्राह्मणों को भोजन, दक्षिणा और कन्याओं को वस्त्र दान करना चाहिए. ये सारे दान पुण्य करने से आपका व्रत फलित होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)


 

Featured Video Of The Day
Shubhanshu Shukla Return: अंतरिक्ष से धरती पर लौटे शुभांशु शुक्ला, वापसी की पहली तस्वीर |
Topics mentioned in this article