Surya Grahan 2022 Date: 25 अक्टूबर का सूर्यग्रहण इन राशियों पर पड़ेगा भारी, जानें क्या कर सकते हैं उपाय!

Surya Grahan 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल का दूसरा सूर्य ग्रहण तुला राशि में लगने जा रहा है. जिसका कुछ राशियों पर अशुभ प्रभाव पड़ेगा.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Surya Grahan 2022: सूर्य ग्रहण से इन 5 राशियों को नुकसान हो सकता है.

Surya Grahan 2022 Effect and Upay: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2022 का दूसरा सूर्य ग्रहण अक्टूबर में लगने वाला है. बता दें का साल का पहला सूर्य ग्रहण 30 अप्रैल को लगा था, जो कि भारत में दिखाई नहीं दिया था. दिवाली के दूसरे दिन लगने वाला यह सूर्य ग्रहण (surya grahan 2022) बेहद खास माना जा रहा है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) की गणना के मुताबिक यह सूर्य ग्रहण तुला राशि में लगेगा. वैसे तो इस ग्रहण का असर तुला समेत सभी राशियों पर होगा, लेकिन कुछ राशियों पर सूर्य ग्रहण का प्रतिकूल प्रभाव (Surya Grahan Effect) पड़ेगा. आइए जानते हैं कि सूर्य ग्रहण से किन राशियों को नुकसान हो सकता है और ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने के क्या करना अच्छा रहेगा. 


वृषभ राशि

वृषभ को इस सूर्य ग्रहण के अशुभ प्रभाव से सेहत बिगड़ सकती है. ऐसे में इस दौरान खान-पान का विशेष ध्यान रखना होगा. पारिवारिक चिंता हो सकती है. पारिवार में आपसी मतभेद हो सकता है. बिजनेस में आंशिक नुकसान की संभावना है. 

मिथुन राशि

सूर्यग्रहण के अशुभ प्रभाव से पारिवारिक बजट बिगड़ सकता है. अनावश्यक खर्च से चिंता बढ़ सकती है. कार्यों में देरी के कारण नुकसान हो सकता है. आमदनी की तुलना में खर्च अधिक होगा. कार्यों में सफलता प्राप्त करने के लिए दोगुणा मेहनत करना पड़ेगा.

Advertisement

Tulsi Puja: तुलसी पूजा के वक्त कर सकते हैं ये छोटा सा काम, मान्यतानुसार मां लक्ष्मी की बरसती है कृपा!

Advertisement

कन्या राशि

कन्या राशि के लिए यह सूर्य ग्रहण शुभ नहीं है. इस दौरान आर्थिक स्थिति खराब हो सकती है. बिजनेस में आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आर्थिक निवेश करने से पहले जानकारों की राय जरूर लें. नौकरी में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. 

Advertisement

वृश्चिक राशि

सूर्य ग्रहण वृश्चिक राशि के लोगों की आर्थिक स्थिति प्रभावित कर सकता है. ऐसे में सूर्य ग्रहण के दौरान विशेष सावधान रहना पड़ेगा. इसके साथ ही आर्थिक नुकसान से साथ-साथ मानहानि का सामना करना पड़ सकता है. खर्च पर नियंत्रण रखना होगा. इस समय आर्थिक निवेश करने से बचें.

Advertisement

तुला राशि

ज्योतिषीय गणना के मुताबिक सूर्य ग्रहण इसाी राशि में लगने जा रहा है. ऐसे में इस राशि से संबंधित जातकों के लिए सूर्य ग्रहण कष्टकारी साबित होगा. साथ ही इस दौरान वाहन चलाने में सतर्क रहना होगा. दुर्घटना की संभावना है. ऐसे में सतर्क रहें. आर्थिक स्थिति में भी नकारात्मक बदलाव देखने को मिलेगा. 

Mangal Rashi Parivartan: मंगल करने जा रहे हैं मिथुन राशि में प्रवेश, इन 3 राशि वालों को हो सकता है फायदा !

मकर राशि

सूर्य ग्रहण का असर मकर राशि वालों की सेहत पर देखने को मिल सकता है. इस दौरान बीमार रह सकते हैं. सेहत के प्रति लापरवाही से कारण अधिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. मन में किसी बात को लेकर भय बना रहेगा. पैतृक संपत्ति से नुकसान हो सकता है. दैनिक आर्थिक आय में गिरावट देखने को मिल सकती है. 

सूर्य ग्रहण के उपाय | Surya Grahan ke Upay

सूर्य ग्रहण के अशुभ प्रभाव से बचने के लिए कुछ उपाय कारगर साबित हो सकते हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्यग्रहण के तुरंत बाद सूर्य से संबंधित दान जैसे- गेहूं, गुड़, मसूर की दाल, तांबे का दान करना शुभ रहेगा. इसके साथ-साथ आदित्यहृदय स्तोत्र का पाठ भी लाभकारी साबित होगा. इसके अलावा जो लोग मंत्र दीक्षा लिए हुए हैं वे गुरुमंत्र का अधिक से अधिक जाप करें तो लाभ हो सकता है. 

Indira Ekadashi 2022: इंदिरा एकादशी व्रत में पढ़ी जाती है ये कथा, जानें शुभ मुहूर्त और पारण समय

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

अनंत चतुर्दशी आज, मुंबई में गणपति विसर्जन की धूम

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में बागियों ने बढ़ाई टेंशन! किसने कितने बागी मनाए? | Election 2024
Topics mentioned in this article