शुक्र उदय के साथ ही निकलने वाले हैं 2023 तक शादी के मुहूर्त, जानिए मई तक विवाह की शुभ तारीख 

Shukr Grah Uday 2022: आप भी शादी के शुभ मुहूर्त की लंबे समय से प्रतीक्षा कर रहे हैं तो आपका यह इंतजार खत्म हो चुका है. शुक्र ग्रह के उदय के बाद शादियों के मुहूर्त शुरू हो जाएंगे. 

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
Vivah Muhurt 2023: शुक्र उदय के साथ ही शुरू होंगे विवाह के शुभ मुहूर्त.
istock

Shukra Uday: हिंदू धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शुक्र ग्रह को विवाह संबंध में बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है. मान्यतानुसार शुक्र अस्त होने के बाद शादियां नहीं करवाई जातीं. ज्योतिषनुसार बीते 1 अक्टूबर के दिन शुक्र अस्त हुआ था. यह समय विवाह के लिए अच्छा नहीं माना जाता है. वहीं, शुक्र ग्रह को प्रेम व विसालिता का कारक भी कहते हैं. ऐसे में, 20 नवंबर को होने वाले शुक्र उदय के साथ ही शादी के शुभ मुहूर्त (Shubh Muhurt) भी शुरू हो जाएंगे. माना जाता है कि विवाह के समय शुक्र ग्रह का उदय होना अनिवार्य है जिससे पति-पत्नी को वैवाहिक सुख मिले और विवाह में किसी तरह की अड़चने ना आएं. निम्न शादी के उन शुभ मुहूर्त की गिनती दी गई है जो आने वाली मई, 2023 तक चलेंगे. 

शनि देव मान्यतानुसार प्रसन्न होने पर देते हैं कुछ संकेत, रखेंगे इन बातों का खास ध्यान तो मिलेगी Shani Dev की कृपा

2023 तक विवाह के शुभ मुहूर्त | Vivah Shubh Muhurt Till 2023 


विवाह में शुभ मुहूर्त के महत्व की बात करें तो मुहु का अर्थ होता है क्षण और रत का अर्थ है अनुक्रम. इस चलते शुभ मुहूर्त का मतलब हुआ किसी भी कार्य को करने का अच्छा समय. शुक्र उदय के बाद साल 2022 के नवंबर (November) में शादी के कुल चार शुभ मुहूर्त बताए जा रहे हैं जिनकी तारीख है, 24, 25, 27 और 28 नवंबर. 


दिसंबर 2022 में भी विवाह के 4 शुभ मुहूर्त बताए जा रहे हैं जो क्रमानुसार 2, 7, 8 और 9 दिसंबर के दिन पड़ रहे है.


अब बारी आती है साल 2023 की. आने वाले नए साल के पहले माह में शादी के कुल नौ मुहूर्त हैं. इनमें 15, 16, 18, 19, 25, 26, 27, 30 और 31 जनवरी का दिन शामिल है. 


फरवरी 2023 में शादी (Marriage) के सबसे ज्यादा मुहूर्त हैं. इस महीने में कुल 14 मुहूर्त हैं जो 6 फरवरी से शुरू हो रहें हैं. 6, 7, 8, 9, 10, 12, 13, 14, 15, 17, 22, 23 और फिर 28 फरवरी का दिन शादी के लिए शुभ बताया जा रहा है. 

Advertisement


2023 के तीसरी महीने यानी मार्च में शादी के लिए 1, 5, 6, 8, 11, और 13 तारीख शुभ बताई जा रही है. 


अप्रेल के महीने में कोई शूभ मुहूर्त नहीं पड़ रहा. इसके बाद मई के महीने में 13 मुहूर्त हैं जिनमें 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29 और 30 तारीख विवाह के लिए शुभ हैं. 
 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Rabri Devi के घर के बाहर धरना, मसौरी उम्मीदवार हटाने की मांग | Bihar Elections 2025 | RJD | Lalu
Topics mentioned in this article