जीवन में भाग्योदय लेकर आती है शुक्र की महादशा, जानिए मान्यतानुसार किन उपायों से मिलता है शुभ फल 

Shukra Mahadasha: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र की महादशा को बेहद खास माना जाता है. कहते हैं जिस व्यक्ति के जीवन में शुक्र की महादशा आती है किस्मत भी उसका साथ देने लगती है. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
Shukra Ki Mahadasha: व्यक्ति को भाग्यशाली बना देती है शुक्र की महादशा. 

Shukra Upay: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र की महादशा को बेहद शुभ माना जाता है. कहते हैं जिस व्यक्ति के जीवन में शुक्र की महादशा आ जाती है उसके हर बिगड़े काम बन जाते हैं और भाग्योदय होने लगता है. मान्यतानुसार शुक्र ग्रह धन, विलासिता, सौंदर्य और प्रेम का कारक है. इस ग्रह की महादशा जिन जातकों (Zodiac Signs) की कुंडली में होती है उनके पास अपार संपत्ति आती है और जीवन प्रेम से भरा रहता है. वहीं, जिनके जीवन में शुक्र योग नहीं होता उन्हें कठिनाइयां, आर्थिक चुनौतियां और प्रेम का अभाव भी झेलना पड़ सकता है. जानिए शुक्र की महादशा (Shukra Ki Mahadasha) से सकारात्मक रूप से प्रभावित होने और शुक्र देव को प्रसन्न करने के लिए कौनसे उपाय किए जा सकते हैं. 

Shani Gochar: जल्द ही राहू के नक्षत्र में गोचर करेंगे शनि देव, कुछ राशियों को मिल सकता है लाभ 

शुक्र की महादशा के प्रभाव | Effects Of Shukra Mahadasha 


माना जाता है कि शुक्र की महादशा लगभग 20 सालों तक रहती है. इस महादशा को सबसे ज्यादा समय तक रहने वाली महादशा भी कहते हैं. इसके अतिरिक्त शुक्र ग्रह (Shukra Grah) का कुंडली में उच्च होना शुभ मानते हैं और निम्न होने को अशुभ समझा जाता है. शुक्र की महादशा से प्रभावित व्यक्ति का जीवन अपार सुख-समृद्धि और खुशियों से भर जाता है. ऐसे व्यक्ति के जीवन में ऐश्वर्य रहता है और प्रेम जीवन में भरपूर मिलता है. 

जिन लोगों से शुक्र देव नाराज होते हैं या जिनके जीवन में शुक्र का सकारात्मक प्रभाव नहीं होता है उनका जीवन मुश्किलों से भरा रहता है. जीवन में प्रेम का अभाव हो सकता है और खुशियों से व्यक्ति अपरिचित रह सकता है. ऐसे में शुक्र दोष हटाने और शुक्र देव को प्रसन्न करने के लिए कुछ उपाय किए जा सकते हैं. 

Advertisement
शुक्र ग्रह के उपाय

  • शुक्रवार (Friday) के दिन शुक्र देव का स्मरण किया जा सकता है. 
  • शुक्र देव के बीज मंत्र 'शुं शुक्राय नम:' का जाप करना बेहद शुभ होता है. 
  • शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी की पूजा-आराधना की जा सकती है. 
  • इस दिन चींटियों को आटा व शक्कर खिलाए जा सकते हैं. 
  • शुक्र ग्रह के सकारात्मक प्रभाव के लिए दूध, दही या घी आदि का दान करना अच्छा रहता है. 
  • शुक्रवार के दिन सफेद वस्त्र पहनना शुभ माना जाता है. 
  • इस दिन जातक श्वेत रंग की चीजों का उपयोग भी कर सकते हैं. 

Chandra Grahan 2023: इस दिन लगेगा साल का पहला चंद्र ग्रहण, जानिए सूतक काल और कुछ जरूरी बातें

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics: महाराष्ट्र में बागियों ने बढ़ाई टेंशन! किसने कितने बागी मनाए? | Election 2024
Topics mentioned in this article