Shukra Gochar 2022: शुक्र देव 7 अगस्त तक इन राशियों पर रहने वाले हैं मेहरबान, जानें रहेगा खास

Shukra Gochar 2022: शुक्र देव 7 अगस्त 2022 तक मिथुन राशि में रहने वाले हैं. इस दौरान कुछ राशियों के जीवन में बदलाव आ सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Shukra Gochar 2022: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र को सुख, वैभव और लग्जरी लाइफ का कारक माना गया है.

Shukra Gochar 2022: ज्योतिष शास्त्र में शुक्र ग्रह को सुख, वैभव, रोमांस और लग्जरी लाइफ का कारक माना गया है. शुक्र का राशि परिवर्तन सभी राशियों के लिए खास माना जा रहा है.  ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार, बाते 13 जुलई, 2022 को शुक्र ग्रह मिथुन राशि में प्रवेश किए थे. इस समय शुक्र मिथुन राशि में विराजमान हैं और वे इस स्थिति में 7 अगस्त 2022 तक रहने वाले हैं. ऐसे में शुक्र की यह स्थिति कुछ राशियों के लिए खास मानी जा रही है. 7 अगस्त तक 4 राशि के जातकों को शुभ फल प्राप्त हो सकता है. आइए जानते हैं कि शुक्र किन राशियों के लिए शुभ फलदायक साबित हो सकते हैं.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार 7 जुलाई तक का समय इन राशियों के लिए है खास

मिथुन- शुक्र इस वक्त मिथुन राशि में मौजूद हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार शुक्र की ये स्थिति इस राशि से संबंधित जातकों के लिए शुभ साबित हो सकता है. कुल मिलाकर 7 अगस्त 2022 तक का समय शुभ रहने वाला है. इस दौरान नए जॉब का ऑफर मिल सकता है. इसके साथ ही नौकरी में प्रमोशन का भी अवसर प्राप्त हो सकता है. 

कन्या- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कन्या राशि के लिए 7 अगस्त तक का समय शुभ साबित हो सकता है. इस दौरान आमदनी के नए स्रोत बनेंगे. कर्यस्थल पर अधिकारयों द्वारा सम्मान प्राप्त हो सकता है. जो लोग राजनीति में हैं, उनका कद बढ़ सकता है. बिजनेस में अर्थिक उन्नति का योग है.

Advertisement

Shani Rashi Parivartan: 2023 तक इन 3 राशियों पर रहेगी शनि की टेढ़ी नजर, जानें किसे रहना होगा संभलकर

Advertisement

मकर- मकर राशि वालों को कार्यक्षेत्र में बदलाव आ सकता है. बिजनेस में आर्थिक सफलता मिल सकती है. सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है. दौनिक आमदनी में इजाफा हो सकता है. कोर्ट-कचहरी का निर्णय पक्ष में आ सकता है. पिता से अर्थिक सहयोग मिल सकता है. 

Advertisement

तुला- 7 अगस्त तक नई नौकरी का प्रस्ताव मिल सकता है. जो लोग नौकरी में हैं, उन्हें प्रमोशन मिल सकता है. पारिवारिक जीवन में खुशियां बरकरार रहेगी. धन संग्रह कर सकते हैं. माता-पिता से सहयोग प्राप्त हो सकता है. व्यापार में आर्थिक लाभ की संभावना है.

Advertisement

Diwali 2022: इस साल दीवाली कब है, अभी से कर लें पांच दिन के उत्सव की तैयारी

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा​

Featured Video Of The Day
Jalgaon Train Accident: कैसे फैली अफवाह? हो गया इतना बड़ा हादसा | Pushpak Express News
Topics mentioned in this article