10, 11 या 12 अक्टूबर में से किस दिन की जाएगी अष्टमी-नवमी की पूजा? यहां जानिए सही तारीख और पूजा मुहूर्त

Ashtami and Navami date Puja Muhurta : इस बार एक नवरात्र बढ़ जाने के कारण आम लोग अष्टमी और नवमी तिथि को लेकर थोड़े कंफ्यूज हैं. ऐसे में हम आपको इस लेख में अष्टमी और नवमी तिथि की सही तारीख बताने जा रहे हैं ताकि आप विधिपूर्वक नवरात्रि का समापन कर सकें. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
11 अक्तूबर को अमृत मुहूर्त सुबह 9 बजकर 14 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 41 मिनट तक है. 

Ashtami Navami puja Vidhi & muhurat : वैदिक पंचांग के अनुसार शारदीय नवरात्रि हर साल अश्विन माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि से आरंभ होती है, जिसका समापन नवमी तिथि पर होता है. इस साल नवरात्रि 3 अक्तूबर दिन गुरुवार से शुरू हुई है जिसका समापन 11 अक्तूबर को होगा. वहीं, मूर्ति का विसर्जन 12 अक्तूबर को किया जाएगा. इस बार एक नवरात्र बढ़ जाने के कारण आम लोग अष्टमी और नवमी तिथि को लेकर थोड़े कंफ्यूज हैं. ऐसे में हम आपको इस लेख में अष्टमी और नवमी तिथि की सही तारीख बताने जा रहे हैं, ताकि आप विधिपूर्वक नवरात्रि का समापन कर सकें. 

Karwa Chauth 2024: पति की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ के दिन सुनना न भूलें ये कथा, मिलता है सौभाग्यवती का वरदान!

कब है अष्टमी तिथि - When is Ashtami Tithi

पंचांग के अनुसार, इस साल शारदीय नवरात्रि की अष्टमी तिथि की शुरूआत दोपहर 12 बजकर 31 मिनट से शुरू हो रही है जिसका समापन अगले दिन 11 अक्तूबर को 12 बजकर 6 मिनट पर होगी. इसके समापन के तुरंत बाद नवमी तिथि शुरू हो जाएगी, जो 12 अक्तूबर सुबह 10 बजकर 57 मिनट पर होगी. आपको बता दें कि उदयातिथि पड़ने के कारण अष्टमी और नवमी तिथि का व्रत 11 तारीख को ही रखा जाएगा. 

Advertisement

अष्टमी और नवमी तिथि पूजा मुहूर्त - Ashtami and Navami date Puja Muhurta

पंचांग के अनुसार 11 अक्तूबर 2024 को पूजा का मुहूर्त सुबह 6 बजकर 20 मिनट से लेकर 7 बजकर 47 मिनट से लेकर 9 बजकर 14 मिनट तक है. 11 अक्तूबर को अमृत मुहूर्त सुबह 9 बजकर 14 मिनट से लेकर सुबह 10 बजकर 41 मिनट तक है. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: Ghazipur Border पर रोका गया Rahul Gandhi और Priyanka Gandhi का काफिला
Topics mentioned in this article