Navratri 2023: नवरात्रि में कुछ चीजें घर लाना माना जाता है बेहद शुभ, कहते हैं प्रसन्न हो जाती हैं देवी मां

Shardiya Navratri 2023: शारदीय नवरात्रि के दौरान कुछ चीजें घर में लाना अच्छा माना जाता है. मान्यतानुसार माता रानी भक्तों पर अपना आशीर्वाद बरसाती हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
Navratri Puja: नवरात्रि पर इस तरह मिल सकती है मां दुर्गा की कृपा. 

Navratri 2023: हिंदू धर्म में नवरात्रि का विशेष धार्मिक महत्व होता है. माना जाता है कि इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा करने पर माता भक्तों पर अपनी कृपा दृष्टि बरसाती हैं और भक्तों के जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. मां दुर्गा (Ma Durga) की पूजा करने पर घर में खुशहाली आती है. आश्विन माह की प्रतिपदा तिथि 14 अक्टूबर रात 11 बजकर 24 मिनट से शुरू हो जाएगी और अगले दिन 12 बजकर 32 मिनट तक रहेगी. उदया तिथि के अनुसार, इस साल 15 अक्टूबर, रविवार से शारदीय नवरात्रि शुरू हो रही है और इसी दिन नवरात्रि का पहला व्रत भी रखा जाएगा. विजयादशमी 24 अक्टूबर, मंगलवार के दिन पड़ रही है. नवरात्रि के मौके पर मान्यतानुसार कुछ चीजें घर में लाना बेहद शुभ माना जाता है. कहते हैं मां दुर्गा प्रसन्न हो जाती हैं. 

Surya Grahan: 14 अक्टूबर के दिन नजर आएगा 'Ring Of Fire' वलयाकार सूर्य ग्रहण, यहां जानिए सबकुछ

नवरात्रि में किन चीजों को लाया जाता है घर 

कलश 

नवरात्रि में कलश महत्वपूर्ण होता है. नवरात्रि के पहले दिन घटस्थापना या कलश स्थापना की जाती है. ऐसे में नवरात्रि के मौके पर घर में कलश लाया जा सकता है. यह कलश मिट्टी, चांदी, सोना, पीतल और तांबे का हो सकता है. 

मौली 

घर में मौली भी लाई जा सकती है. नवरात्रि में मौली लेकर आना शुभ होता है. कहते हैं इससे घर से आर्थिक संकट हट जाता है. मौली का इस्तेमाल पूजा के दौरान सामग्री के रूप में और कलाई पर बांधने के लिए होता है. 

Advertisement
माता के पदचिन्ह 

घर में माता के पदचिन्ह लगाना माता के आगमन का प्रतीक होता है. इस चलते नवरात्रि में माता के पदचिन्ह घर लाना शुभ होता है. फर्श पर माता के लाल रंग के पदचिन्ह लगाए जा सकते हैं. 

Advertisement
माता की प्रतिमा

नवरात्रि के मौके पर मां दुर्गा की प्रतिमा या नव दुर्गा की तस्वीर या मूर्ति आदि घर लाई जा सकती है. मान्यतानुसार माता प्रसन्न तो होती ही हैं, अपनी कृपा भी भक्तों पर बरसाती हैं. 

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Jhansi College Fire: 18 शिशुओं के इलाज की क्षमता फिर भी 50 नवजात थे एडमिट, NDTV का Reality Check
Topics mentioned in this article