Shani Transit 2022: शनि देव का मकर राशि में उल्टी चाल शुरू, जानें क्या होगा सभी राशियों पर असर

Shani Transit 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, आज से शनि देव का मकर राशि में उल्टी चाल शुरू हो रही है. शनि देव की उल्टी का असर सभी 12 राशियों पर होने वाला है.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
Shani Transit 2022: शनि देव की वक्री चाल का सभी राशियों पर असर होगा.

Shani Transit in Capricorn 2022: ज्योतिष शास्त्र में शनि देव (Shani Dev) का अहम स्थान है. शनि देव का सभी ग्रहों में अलग प्रभाव होता है. ज्योतिष शास्त्र (Astrology) के अनुसार शनि देव 12 जुलाई यानि आज मकर राशि (Capricorn) में वक्री अवस्था में प्रवेश करने जा रहे हैं. इसके पहले शनि देव बीते 04 जून को वक्री हुए थे. जो कि 23 अक्टूबर को मार्गी होंगे और 17 जनवरी 2023 को कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे. आज से शुरू हो रही शनि की उल्टी चाल का असर सभी राशियों पर होने वाला है. शनि देव की वक्री चाल का सभी राशियों पर क्या असर होगा इसके बारे में जानते हैं. 

मेष (Aries)- ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इस राशि के 10वें भाव में शनि का वक्री हो रहा है. जिससे व्यापार में मंदी देखने को मिल सकती है. हालांकि कुछ हद तक लाभ की भी संभावना है. कर्यस्थल पर सतर्क रहना होगा. नौकरी के लिए नए अवसर मिल सकते हैं. 

वृषभ (Taurus)- शनि देव इस राशि में भाग्य स्थान यानी 9वें भाव में वक्री हो रहे हैं. इस दौरान सफलता मिलने में कठिनाई आ सकती है. विदेशी व्यापार से लाभ की संभावना है. कार्य स्थल पर आपके कार्य की प्रशंसा होगी. परिवार में किसी सदस्य के मतभेद हो सकता है. इसे लेकर सतर्क रहना होगा. 

Advertisement

मिथुन (Gemini)- मिथुन राशि के 8वें भाव में शनि का वक्री हो रहा है. इस दौरान कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. सेहत को लेकर सावधानी बरतनी होगी. पैतृक संपत्ति को लेकर विवाद बढ़ सकता है. समझदारी के काम लेना बेहतर होगा. जिद्दी स्वभाव पर नियंत्रण रखना होगा. कार्यक्षेत्र पर अनावश्यक विवाद करना भारी पड़ सकता है.

Advertisement

Tulsi Tips: तुलसी के साथ-साथ शिवजी को अर्पित की जाती है ये खास चीज, घर में हमेशा रहती है बरकत!

Advertisement

कर्क (Cancer)- शनि देव इस राशि के 7वें भाव में वक्री हो रहे हैं. व्यापार में समय अनुकूल रहेगा. साझेदारी वाले व्यापार में सतर्क रहना होगा. बिजनेस में नई डील फाइनल हो सकती है. दूसरों को नीचा दिखाने से बचना बेहतर होगा. 

Advertisement

सिंह (Leo)- इस राशि के शत्रु भाव यानी छठे भाव में शनि का वक्री हो रहा है. शत्रुओं पर सफलता प्राप्त हो सकती है. कोर्ट के मामले निराकरण आपके पक्ष में होगा. सेहत के प्रति सचेत रहना होगा. यात्रा से लाभ होगा. व्यापार मध्यम रहेगा. 

कन्या (Virgo)- कन्या राशि में शनि देव पांचवें भाव में वक्री हो रहे हैं. प्रतियोगी परीक्षा में सफलता मिल सकती है. लव लाइफ में उदासीनता दिख सकती है. कार्यस्थल पर अधिकारियों से संबंध मधुर होंगे. संतान को लेकर चिंता हो सकती है. नव विवाहित दंपत्ति को संतान प्राप्ति का योग बन सकता है.

Sawan 2022: सावन में इस विधि से धारण करेंगे रुद्राक्ष तो प्रसन्न होंगे भोलेनाथ! शिव जी की कृपा से जीवन रहेगा खुशहाल

तुला (Libra)- शनि देव इस राशि के चौथे भाव में वक्री हो रहे हैं. जिसके प्रभाव से सफलता मिलेगी. किसी कारण से पारिवारिक कलह का सामना करना पड़ सकता है. मित्रों से संबंध मधुर होंगे. प्रॉपर्टी से लाभ का योग बनेगा. 

वृश्चिक (Scorpio)- शनि देव इस राशि के पराक्रम भाव यानी तीसरे भाव में वक्री हो रहे हैं. इस दौरान व्यापार में सफलता मिल सकती है. नौकरी में परिवर्तन का योग है. विदेशी कंपनियों से लाभ प्राप्त हो सकता है. धर्म के कार्यों में रुचि बढ़ेगी. 

धनु (Sagittarius)- शनि देव इस राशि के दूसरे भाव में वक्री होने वाले हैं. इस दौरान कई प्रकार की चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है. परिवार में सांमजस्य बनाने में दिक्कत होगी. सेहत को लेकर सावधान रहना होगा. आर्थिक पक्ष मजबूत होगा. अटका हुआ धन वापस मिल सकता है. संतान को लेकर चिंता हो सकती है.

Mercury Transit 2022: बुध के गोचर से बना विपरीत राजयोग, इन 4 राशियों के लिए माना जा रहा है बेहद शुभ

मकर (Capricorn)- शनि देव इस राशि में वक्री हो रहे हैं. जिसका मिलाजुला असर होगा. व्यापार में आंशिक सफलता मिल सकती है. आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर होगी. सरकारी कामकाज से लाभ का योग है. नौकरी में किया गया प्रयास सफल होगा.

कुंभ (Aquarius)- शनि देव इस राशि के व्यय भाव में वक्री हो रहे हैं. आर्थिक नुकसान हो सकता है. सरकार के साथ लेनदेन को लेकर उलझ सकते हैं. फिजूलखर्ची से आर्थिक तंगी आ सकती है. सेहत को लेकर सावधान रहना होगा. शत्रु परेशान कर सकते हैं. हालांकि इसके बहुत अधिक हानि नहीं होगी.

Shani Vakri 2022: शनि देव 12 जुलाई से चलेंगे उल्टी चाल, अगले 7 महीने इन राशियों के लिए मुश्किल भरा, रहेगा ढैय्या का प्रभाव

मीन (Pisces)- शनि देव इस राशि के लाभ भाव में वक्री हो रहे हैं. इस दौरान आमदनी के साधन बढ़ेंगे, लेकिन खर्च भी बढ़ सकता है. पैतृक संपत्ति का विवाद सुलझ सकता है. परिवार के सदस्यों के साथ मतभेद ना करें तो बेहतर होगा. संतान को लेकर चिंता हो सकती है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

सन टैनिंग को इन घरेलू नुस्खों से भगाएं दूर​

Featured Video Of The Day
Kolkata Rape Murder Case के आरोपी Sanjay Roy को उम्रकैद की सजा, 50 हजार का जुर्माना