Shani Dev: साल 2023 से कर्क समेत इन राशियों पर शुरू होगी शनि की साढ़ेसाती और ढैया, जानें अपनी राशि का हाल

Shani Sadhesati and Dhaiya: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जनवरी 2023 में शनि का राशि परिवर्तन होगा. जिससे कुछ राशियों पर शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती का प्रभाव शुरू हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Shani Sadhesati and Dhaiya: साल 2023 में इन राशियों पर शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती शुरू होगी.

Shani Sadhesati and Dhaiya 2023: ज्योतिष शास्त्र की गणना के मुताबिक शनि देव 23 अक्टूबर 2022 से मार्गी चाल चलने वाले हैं. शनि का मार्गी चाल हो या फिर वक्री चाल, दोनों का साभी राशियों पर खास असर होता है. बता दें कि शनि देव अभी तक वक्री चाल में गोचर कर रहे हैं. धनतेरस के दिन शनि के मार्गी होने के बाद कई राशियों को शनि की ढैय्या और साढ़ेसाती से मुक्ति मिल सकती है. इसके अलावा साल 2023 के जनवरी में कुछ राशियों को शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या के मुक्ति मिल जाएगी. ऐसे में जानते हैं कि साल 2023 में किन राशियों पर शनि का प्रकोप शुरू होगा.

साल 2023 में इन राशियों पर रहेगी शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शनि देव इस वक्त मकर राशि में मौजूद हैं. 2023 के जनवरी में जब शनि कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे तो कुछ राशियों पर शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या का प्रभाव शुरू हो जाएगा. मीन राशि पर शनि की साढ़ेसाती का पहला चरण शुरू होगा. वहीं 2023 में कुंभ और मकर राशि पर भी शनि की साढ़ेसाती शुरू हो जाएगी. इसके साथ ही अगले साल कर्क और वृश्चिक राशि पर शनि की ढैय्या शुरू हो जाएगी. ऐसे में शनि के प्रभाव से इन राशियों को थोड़ा कष्ट हो सकता है. 

Shani Dev: धनतेरस पर होने जा रहा है शनिदेव की चाल में बड़ा बदलाव, इन 5 राशियों की बदल सकती है किस्मत!

Advertisement

इन राशियों को मिलेगी शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या से मुक्ति

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, साल 2023 में 17 जनवरी को शनि का राशि परिवर्तन होगा. शनि देव के इस राशि परिवर्तन के कुछ राशियां शनि के प्रकोप से मुक्ति हो जाएंगी. मिथुन और तुला राशियों से शनि की ढैय्या का प्रभाव खत्म हो जाएगा. वहीं धनु राशि के जातक को शनि कि साढ़ेसाती से मुक्ति मिल जाएगी.

Advertisement

Shani Margi 2022: अक्टूबर में इन 5 राशियों को मिलेगी शनि की पीड़ा से राहत, यहां जानें उनके नाम

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

PM मोदी बोले- महाकाल की नगरी प्रलय के प्रहार से भी मुक्‍त, उज्‍जैन भारत की आत्‍मा का केंद्र 

Featured Video Of The Day
Sudha Murty Mahakumbh Video: महाकुंभ पहुंचीं अरबों की मालकिन सुधा मूर्ति, परोसा महाप्रसाद
Topics mentioned in this article