अगले साल होगा शनि का गोचर, ये बदलाव तीन राशियों को बना देगा धनवान

साल 2024 के आने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं. साल के साथ बहुत सारे बदलाव होंगे. इन बदलावों में ग्रहों के गोचर भी शामिल हैं. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
शनि देव के प्रभाव से कुंभ राशि के जातकों के जीवन में सुखों की वृद्धि होगी.

Shani dev gochar 2024 : साल 2024 को आने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. नए साल में ग्रह नक्षत्रों में बड़े बदलाव होंगे. नए साल में शनि देव कुंभ राशि में गोचर करने वाले हैं. कुंडली में चंद्रमा और शनि के आधार पर शनि के गोचर और उसके प्रभाव का मूल्याकंन किया जाता है. आइए जानते हैं वर्ष 2024 में किन राशियों का शनि परिवर्तन का लाभ मिल सकता है.बहुत कारगर है पीपल के पत्ते का उपाय, जानिए इस उपाय से कौन कौन सी परेशानियों से मिल जाएगा छुटकारा

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए शनि देव (shani dev) का प्रभाव बहुत शुभ रहने वाला है. उन्हें करियर और कारोबार में तरक्की और उन्नति मिल सकती है. करियर में पदोन्नति और वेतन बढ़ने के लाभ मिल सकते हैं .

कन्या राशि

शनि देव का प्रभाव कन्या राशि के जातकों पर भी बहुत अच्छा रहने वाला है. प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे जातकों को सुखद परिणाम प्राप्त हो सकते हैं. उच्च शिक्षा और शासकीय क्षेत्र में करियर बनाने वाले जातकों को सफलता प्राप्त हो सकती है.

कुंभ राशि

शनि देव के प्रभाव से कुंभ राशि के जातकों के जीवन में सुखों की वृद्धि होगी. उन्हें विदेश यात्रा करने का भी अवसर प्राप्त हो सकता है. जीवन में संतान सुख की प्रतीक्षा कर रहे जातकों को संतान सुख प्राप्त हो सकता है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Featured Video Of The Day
PM Modi का Delhi वासियों को तोहफा, झुग्गी से Flat तक, Ashok Vihar में 1675 परिवारों का सपना साकार!
Topics mentioned in this article