Shani Gochar: आने वाली 31 जनवरी को अस्त हो रहे शनि कुछ राशियों की डुबाएंगे नैया, जानिए कौनसे हैं ये Zodiac Signs

Shani Gochar January: आने वाली 31 जनवरी के दिन कुछ राशियों पर शनि गोचर और शनि अस्त का विपरीत प्रभाव पड़ सकता है. यहां जानिए कौनसी हैं ये राशियां. 

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Shani Ast Effects On Zodiac Signs: शनि अस्त का कुछ राशियों पर पड़ सकता है बुरा प्रभाव. 

Shani Gochar: बीती 17 जनवरी के दिन शनि देव कुंभ राशि में प्रवेश कर चुके थे और आने वाली 31 जनवरी के दिन ही उनका कुंभ राशि (Aquarius) में प्रवेश हो रहा है. इसके पश्चात 5 मार्च के दिन शनि देव (Shani Dev) एकबार फिर अपनी मूलत्रिकोण कुंभ राशि में उदित होंगे. शनि अस्त का कुछ राशि के जातकों पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है. इन राशि के लोगों को शनि अस्त (Shani Ast) के चलते परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है. जानिए वे कौनसी राशियां हैं जो शनि गोचर व शनि अस्त से प्रभावित हो सकती हैं. 

Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी के दिन शुभ योग के चलते मिलेगा सरस्वती मां के साथ-साथ भोलेनाथ का आशीर्वाद, करें पूजा

शनि अस्त का राशियों पर प्रभाव | Shani Ast Effects On Zodiac Signs 

शनि अस्त का समय गणना के अनुसार 31 जनवरी, मंगलवार की दोपहर 2 बजकर 46 मिनट पर बताया जा रहा है. वहीं, 5 मार्च, 2023 में ही रविवार रात्रि 8 बजकर 25 मिनट पर शनि देव कुंभ राशि में एकबार फिर उदित होंगे. शनि अस्त होने पर नौकरी पर खासा प्रभाव पड़ सकता है. इसके अलावा स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है. वहीं, जो लोग प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं उनपर असर पड़ सकता है. 

Advertisement

कुंभ राशि 

शनि देव कुंभ राशि में ही अस्त होने जा रहे हैं जिस चलते इस राशि (Zodiac Signs) के जातकों पर ही शनि अस्त का अत्यधिक प्रभाव पड़ सकता है. इस राशि के लोगों की पारिवारिक स्थित खराब हो सकती है, साथ ही शादीशुदा जिंदगी पर असर होने की संभावना है. अपनों के बीच मनमुटाव बढ़ सकता है. 

Advertisement

सिंह राशि 


सिंह राशि के छठें घर में शनि अस्त होंगे. इस चलते सिंह राशि के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हो सकती हैं. इस राशि के लोगों का खर्च बढ़ सकता है, पैसों की तंगी हो सकती है और आर्थिक परेशानियों में इजाफा हो सकता है. 

Advertisement

मेष राशि 


शनि अस्त होने पर मेष राशि के जातकों की व्यावसायिक जिंदगी (Financial Life) प्रभावित हो सकती है. इस राशि के लोगों को पैंसों के लेनदेन में खासा सावधानी बरतने की जरूरत होती है. मेष राशि के जातकों को यह सलाह भी दी जाती है कि वे शनि उदय होने तक किसी तरह का निवेश ना करें. 

Advertisement

Basant Panchami 2023: बसंत पंचमी के पावन अवसर पर अपनों को दें बधाई, भेजें ये शुभकामना संदेश 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Delhi Elections में अब 'मिडिल क्लास' का दिल जीतने का दांव, AAP ने केंद्र के सामने रखीं ये 7 मांगें
Topics mentioned in this article