Shani Dev: सप्ताह का हर दिन खास देवी-देवताओं को समर्पित हैं. शनिवार का दिन कर्म और न्याय के देवता शनि देव को समर्पित किया गया. शनिवार (Saturday) के दिन शनि देव की पूजा कर उनकी कृपा प्राप्त की जा सकती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, शनि देव कर्मों के आधार पर शुभ और अशुभ फल देते हैं. हर आदमी शनि देव की कृपा चाहता है और उनकी टेढ़ी नजर से बचना चाहता है. शनि देव की कृपा प्राप्त हो तो किसी भी कार्य में बाधा नहीं आती है. आइए जानते हैं शनि देव की कैसे करनी चाहिए पूजा और भोग ( Bhog) में क्या चढ़ाने से प्राप्त हो सकती है उनकी कृपा.
शनि देव को प्रसन्न करने के लिए भोग | Bhog To Impress Shani Dev
उड़द की खिचड़ीभोजन से जुड़ी कुछ चीजें शनि देव को विशेष रूप से प्रिय हैं. शनिवार को शनिदेव को उनका भोग लगाने और प्रसाद के रूप में ग्रहण करने से शनिदेव अत्यंत प्रसन्न होते हैं. शनिवार को शनिदेव की पूजा कर उड़द की खिचड़ी का भोग लगाना चाहिए. इसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करने से शनि देव भक्त पर कृपा करते हैं.
शनि देव को काले तिल अत्यंत प्रिय हैं. शनिवार को विधि-विधान से शनि देव की पूजा कर उन्हें काले तिल (Black Sesame Seeds) का भोग लगाना चाहिए. काले तिल से बने लड्डू या कोई और व्यंजन से भी भोग लगाया जा सकता है. भोग लगाने के बाद इसे प्रसाद के रूप में जरूर ग्रहण करें और परिवार के लोगों को भी दें.
शनि देव को कुछ मीठी चीजें भी प्रिय हैं. शनिवार के दिन उनकी पूजा के बाद उन्हें गुड़, गुलाब जामुन या मीठी पूड़ी का भोग लगाया जा सकता है. शनि देव के लिए गुड़ का भोग अत्यंत उत्तम माना जाता है. गुलाब जामुन और मीठी पूड़ी का भोग लगाने से शनि देव का कोप शांत हो जाता है.
शनि देव को भोग लगाने के लिए भूलकर भी तांबे के बर्तन का उपयोग नहीं करना चाहिए. शनि देव को भोग लगाने के लिए लोहे के बर्तन का उपयोग सबसे अच्छा माना जाता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)