सावन के तीसरे सोमवार का शिवपुराण में भी है वर्णन, जानिए क्यों है आज का व्रत खास, कैसे करें पूजा संपन्न

Sawan Somwar Vrat: हर सावन सोमवार का व्रत खास होता है लेकिन सावन के तीसरे सोमवार की विशेष धार्मिक मान्यता है. यहां जानिए इस व्रत के इतना खास होने की क्या है वजह.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Teesra Sawan Somwar: तीसरे सावन सोमवार की है विशेष मान्यता.

Sawan Somwar: श्रावण मास भगवान शिव को समर्पित होता है. इस महीने पूरे मनोभाव से भक्त भगवान शिव की पूजा करते हैं. सावन का पहला और दूसरा सोमवार बीत चुका है और आज तीसरे सावन सोमवार का व्रत रखा जा रहा है. यूं तो सावन का हर दिन खास होता है लेकिन सोमवार के दिन विशेषकर भोलेनाथ (Lord Shiva) की आराधना की जाती है इसीलिए सावन सोमवार का व्रत खास होता है. वहीं, तीसरे सावन सोमवार (Teesra Sawan Somwar) का शिवपुराण से कनेक्शन है जिस चलते इस दिन की मान्यता और अधिक बढ़ गई है. साथ ही, आज तीसरे सावन सोमवार पर चंद्रमा, शनि और बुध का सकारात्मक प्रभाव राशियों पर रहेगा.

Nag Panchami 2025: नाग पंचमी कब है, जानिए इस साल कब मनाया जाएगा यह पर्व, क्या है पूजा का शुभ मुहूर्त

सावन का तीसरा सोमवार और शिवपुराण

सावन के तीसरे सोमवार का जिक्र शिवपुराण में किया गया है. शिवपुराण के अनुसार, जब मां पार्वती महादेव को पति के रूप में पाना चाहती थीं तो उन्होंने तीसरे सावन सोमवार के दिन विशेष पूजा-आराधना की थी. माना जाता है कि महादेव मां पार्वती (Ma Parvati) की भक्ति से प्रसन्न हुए थे और मां पार्वती को उन्होंने पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया था. ऐसे में माना जाता है कि अपने वैवाहिक जीवन की बेहतरी के लिए या अच्छा वर पाने के लिए सावन के तीसरे सोमवार का व्रत जरूर करना चाहिए.

Advertisement
सावन के तीसरे सोमवार की पूजा

तीसरे सावन सोमवार पर महादेव की पूरे मनोभाव से पूजा की जानी चाहिए. इस दिन स्नान पश्चात स्वच्छ वस्त्र धारण करके भगवान शिव का स्मरण किया जाता है और व्रत का संकल्प लिया जाता है. पूजा के दौरान भगवान शिव के मंत्रों (Shiv Mantra) का जाप करना शुभ होता है. इस दिन 108 बार 'ओम नम: शिवाय' का जाप करना फलदायी होता है. 'ओम गौरीशंकराय नमः' का भी जप करना चाहिए. शिवलिंग पर जल में मिश्री मिलाकर अभिषेक करना शुभ होगा. पूजा में शिवलिंग पर बेलपत्र, सफेद फूल और चावल चढ़ाना शुभ होता है. सच्चे मन से भगवान शिव को याद करना, आरती करना और पूजा करना फायदेमंद होता है.

Advertisement

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
MNS ने फिर किया थप्पड़ कांड, Coaching Centre के संचालक को थप्पड़ मारा
Topics mentioned in this article