सावन के 4 सोमवार, 1 मुट्ठी ये 4 अनाज जरूर अर्पित करें शिवलिंग पर, भोलेनाथ होंगे प्रसन्न!

श्रावण मास में आप सामान्य पूजा के अलावा भगवान शिव को अत्यंत प्रभावशाली और सरल विधि शिवामूठ से भी प्रसन्न कर सकते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
यह एक विशेष पूजन विधि है, जिसे सावन के चार सोमवारों तक लगातार किया जाता है.

Sawan somvar upay : सावन के महीने में भगवान शिव की भक्ति करने से भोलेनाथ बहुत प्रसन्न होते हैं. क्योंकि इस माह में शिव जी धरती पर निवास करते हैं और उन्हें यह महीना बहुत प्रिय भी है. ऐसे में उनका आशीर्वाद प्राप्त करना बहुत आसान होता है. यही कारण है लोग श्रावण मास में शिवलिंग का रुद्राभिषेक, पूजा और उपावस करते हैं. आपको बता दें  सावन सोमवार के व्रत की विशेष मान्यता है. यह उपवास विवाहित महिलाओं और कुंआरी कन्याओं के बीच ज्यादा लोकप्रिय है. क्योंकि माना जाता है सावन का व्रत करने से वैवाहिक जीवन खुशहाल रहता है और मनचाहा वर प्राप्त होता है. 

Kanwad yatra 2025 : Daak Kanwar Yatra क्या होती है, इसके क्या नियम और महत्व हैं?

इसके अलावा श्रावण मास में आप सामान्य पूजा के अलावा भगवान शिव को अत्यंत प्रभावशाली और सरल विधि शिवामूठ से भी प्रसन्न कर सकते हैं. आपको बता दें कि यह एक विशेष पूजन विधि है, जिसे सावन के चार सोमवारों तक लगातार करने से आप पर भोलेनाथ की कृपा बरसती है. इस विधि में हर सोमवार को एक विशेष अनाज 1 मुट्ठी शिवलिंग पर अर्पित करना होता है. यह बहुत ही फलदायी माना जाता है. तो बिना देर किए आइए जानते हैं, सावन के सोमवार पर कौन सा अनाज भगवान शिव को अर्पित करना है. 

शिवामूठ की प्रक्रिया - Process of Shivamooth 

  • पहले सोमवार को 1 मुट्ठी 'कच्चे साबुत चावल' शिवलिंग पर चढ़ाएं.
  • दूसरे सोमवार को 1 मुट्ठी 'सफेद तिल' अर्पित करिए.
  • तीसरे सोमवार को 1 मुट्ठी 'खड़ी मूंग' चढ़ाइए.
  • वहीं, आखिरी और चौथे सोमवार को 1 मुट्ठी 'जौ' शिवलिंग पर अर्पित करिए.

सावन सोमवार तिथियां 2025 - Sawan Monday Dates 2025

  • पहला सावन सोमवार- 14 जुलाई
  • दूसरा सावन सोमवार- 21 जुलाई
  • तीसरा सावन सोमवार- 28 जुलाई 
  • चौथा सावन सोमवार- 4 अगस्त

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Featured Video Of The Day
Top News of the day | Uttarakhand Landslide | Delhi NCR Weather News | Changur Baba News
Topics mentioned in this article