Sawan Shivratri 2024: सावन में कब रखा जाएगा मासिक शिवरात्रि का व्रत, जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि

श्रद्धालु सावन मास की चतुर्दशी तिथि पर ही मासिक शिवरात्रि का व्रत रखते हैं. ऐसे में आइए जानते हैं इस बार मासिक शिवरात्रि का व्रत कब रखा जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
इस दिन रखा जाएगा सावन शिवरात्रि का व्रत.

Sawan Shivratri 2024: जुलाई महीने में ही सावन की शुरुआत हो रही है. हिंदू धर्म में इसका काफी महत्व है. यह पूरा माह ही भगवान शिव (Lord Shiva) को समर्पित है. इस महीने भोलेनाथ और माता पार्वती की पूजा की जाती है. श्रावण मास में ही पड़ने वाली शिवरात्रि का भी खास महत्व है. श्रद्धालु सावन मास की चतुर्दशी तिथि पर ही मासिक शिवरात्रि का व्रत (Masik Shivratri Vrat) रखते हैं. ऐसे में जानिए इस बार मासिक शिवरात्रि का व्रत कब रखा जाएगा और किस तरह किया जा सकता है महादेव का पूजन. 

भोलेनाथ प्रसन्न होकर करेंगे हर मनोकामना पूरी, बस सावन के महीने में उन्हें लगाएं इन चीजों का भोग

सावन शिवरात्रि कब है | Sawan Shivratri Date

इस बार श्रावण मास की शुरुआत सोमवार, 22 जुलाई से होने जा रही है. पंचांग के अनुसार, सावन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 2 अगस्त दोपहर 3.27 बजे से शुरू हो जाएगी और इसका समापन 3 अगस्त दोपहर में 3.51 बजे पर होगा. शिवरात्रि में शाम के वक्त पूजन का विशेष महत्व है. ऐसे में 2 अगस्त को सावन शिवरात्रि का व्रत रखा जाएगा. 

सावन के महीने में श्रद्धालु कावड़ (Kawar) लेकर शिवालय जाते हैं. दूर-दूर से जल भरकर शिवभक्त जलाभिषेक करने पैदल जाते हैं. इस यात्रा का विशेष महत्व है. बड़ी संख्या में भक्त कांवड़ लेकर निकलते हैं और शिवरात्रि के दिन अपने स्थान वापस आकर जलाभिषेक भी करते हैं.

1. सावन शिवरात्रि के दिन सुबह जल्दी उठ जाएं.

2. सबसे पहले स्नान आदि करके व्रत का संकल्प लें.

3. स्नान के बाद साफ-सुथरे कपड़े पहनें.

4. अब पूजा स्थल को अच्छी तरह सजाएं.

5. लाल कपड़ा बिछाकर चौकी पर भगवान शिव और माता पार्वती को विराजित करें.

6. अब भगवान शिव का कच्चा दूध, दही, गंगाजल से अभिषेक करें.

7. महादेव को चंदन-तिलक लगाकर माता पार्वती को कुमकुम लगाएं.

8. देसी घी का दीपक जलाकर, विधिवत पूजा करें.

9. भगवान शिव चालीसा (Shiv Chalisa) करें और आरती करें.

10. भगवान शिव-माता पार्वती को फल-मिठाई का भोग लगाएं. अब प्रसाद को बांटे और खुद भी ग्रहण करें.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

Raksha Bandhan 2024: रक्षाबंधन है इस तारीख को, राखी बांधने का सही समय जानिए पंडित से

Featured Video Of The Day
RSS Chief Mohan Bhagwat और BJP के अलग-अलग बयानों की पीछे की Politics क्या है?
Topics mentioned in this article