Pradosh Vrat 2023: सावन माह में पड़ने वाले व्रत और त्योहारों की विशेष धार्मिक मान्यता होती है. इसी बीच एक ही दिन मासिक शिवरात्रि (Masik Shivratri) और प्रदोष व्रत पड़ रहे हैं जिन्हें अत्यधिक शुभ और फलदायी माना जा रहा है. हर महीने में 2 प्रदोष व्रत पड़ते हैं, एक कृष्ण पक्ष में और दूसरा शुक्ल पक्ष में. पंचांग के अनुसार, आज 15 जुलाई के दिन सावन मास के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि पर प्रदोष व्रत रखा जा रहा है. जानिए इस दिन किस तरह भोलेनाथ की उपासना और पूजा की जा सकती है और किन मंत्रों का जाप कर भक्त भोलेनाथ (Lord Shiva) को प्रसन्न करने का प्रयास कर सकते हैं.
Sawan Shivratri 2023: आज है सावन की शिवरात्रि, जानिए महादेव की पूजा का शुभ मुहूर्त
सावन प्रदोष व्रत की पूजा | Sawan Pradosh Vrat Puja Vidhi
सावन के शुक्ल पक्ष की तिथि 14 जुलाई 7 बजकर 8 मिनट से शुरू होकर 15 जुलाई रात 8 बजकर 33 मिनट तक रहेगी. ऐसे में सावन का प्रदोष व्रत 15 जुलाई, शनिवार के दिन ही रखा जाना है. इस प्रदोष व्रत में पूजा का शुभ मुहूर्त आज शाम 7 बजकर 21 मिनट से रात 9 बजकर 24 मिनट तक है और इसी मुहूर्त में भक्त पूजा संपन्न कर सकते हैं.
शनि प्रदोष व्रत (Shani Pradosh Vrat) की पूजा शाम के समय प्रदोष काल में की जाती है. इस दिन भक्त सुबह स्नान पश्चात पूजा का संकल्प लेते हैं. पूजा रात के समय होती है लेकिन सुबह भी भोलेनाथ की आराधना की जाती है और बहुत से भक्त शिव मंदिर दर्शन करने के लिए जाते हैं. शिव पूजा में अक्षत, चंदन, बेलपत्र, दूध और दीप आदि सम्मिलित किए जाते हैं. आज शिवरात्रि भी है जिस चलते विशेषकर जलाभिषेक किया जाता है. इस दिन माता पार्वती की भी पूजा होती है और भक्त वैवाहिक जीवन में खुशहाली की मनोकामना करते हैं.
आज प्रदोष व्रत की पूजा के दौरान शिव मंत्रों (Shiv Mantra) का जाप किया जा सकता है. इन मंत्रों का जाप करना बेहद शुभ माना जाता है.
1. महा मृत्युंजय मंत्र - ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् । उर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय माऽमृतात्।।
2. क्षमायाचना मंत्र - करचरणकृतं वाक् कायजं कर्मजं वा श्रवणनयनजं वा मानसंवापराधं ।
विहितं विहितं वा सर्व मेतत् क्षमस्व जय जय करुणाब्धे श्री महादेव शम्भो।।
3. शिव गायत्री मंत्र - ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि। तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्!
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
हॉरर कॉमेडी लेकर आई पंजाबी मूवी की जोड़ी सिमी चहल और हरीश वर्मा